दीपक जोशी भाजपा परिवार के अभिन्न अंग, बोले वीडी शर्मा, संगठन के साथ सरकार भी मनाने में जुटी

विकास सिंह
बुधवार, 3 मई 2023 (08:44 IST)
bhopal political news:मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी बेटे दीपक जोशी (Deepak Joshi) के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों के बीच अब भाजपा पूरी ताकत के साथ उन्हें मनाने में जुट गई है। भाजपा के बड़े नेता दीपक जोशी को मनाने की कोशिश में लगे हुए है, वहीं दीपक जोशी ने पूरे मामले पर चुप्पी साध ली है।

चुनाव से ठीक पहले पूर्व मंत्री दीपक जोशी के बगावती तेवर के बाद पार्टी के बड़े नेता एक सुर में पार्टी की सम्मानित नेता बताकर उन्हें मनाने में जुटे है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि दीपक जोशी परिवार के सदस्य है। उनके पिता कैलाश जोशी ने भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश को खड़ा किया, वह हमारे लिए आइडियल है। दीपक जोशी भी कैबिनेट के मंत्री रहे, कभी-कभी छोटी मोटी बातें हो जाती हैं हम लोग मनुष्य हैं कोई हंड्रेड परसेंट एक्यूरेट नहीं होता। दीपक जोशी हमारे परिवार के एक अभिन्न अंग है और एक अच्छे नेता है। इसलिए मुझे लगता है ऐसी कोई बात नहीं होगी ना है। छोटी मोटी बातें चलती रहती है। ऐसी बातें उनके अंदर नहीं आई है और आई भी होगी तो संवाद के माध्यम से उन चीनों पर समाहित करते हैं।
 ALSO READ: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में अपनों की नाराजगी भाजपा पर पड़ रही भारी!
संगठन के साथ सरकार भी दीपक जोशी को मनाने में जुटी हुई है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दीपक जोशी पार्टी के वरिष्ठ और समर्पित कार्यकर्ता है और हम सब उनके साथ खड़े है। दीपक जोशी की नाराजगी की कहीं कोई बात ही नहीं है। इन नेताओं से चर्चा और संवाद का क्रम जारी है और आगे का रास्ता भी निकलेगा।

गौरतलब है कि सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के बेटे और पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने बगावती तेवर दिखाते हुए कांग्रेस में शामिल होने के संकेत दिए थे। दीपक जोशी ने भाजपा में सम्मान नहीं मिलने की बात कहते हुए कहा कि जहां सम्मान मिलेगा वहां पर वह रहेंगे। दीपक जोशी ने पिता की विरासत को आगे बढ़ाने को लेकर कोई भी कदम उठाने की बात कही थी। कांग्रेस में शामिल होने की  खबरों के बीच उन्होंने कांग्रेस के सीनियर नेता मुकेश नायक से भी मुलाकात की थी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

8 बार डाला वोट, वायरल वीडियो पर अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से पूछा सवाल

कब तक पड़ेगी भीषण गर्मी, कितने दिन झेलनी होगी लू की तपिश, IMD ने दी जानकारी

अब CISF करेगी संसद की सुरक्षा, कल से संभालेगी कमान

PM मोदी बोले- सामाजिक और धार्मिक संगठनों को धमका रहीं ममता बनर्जी, TMC लांघ रही शालीनता की हदें

टूरिस्टों पर हमले से चिंता में कश्मीरी, पाकिस्तान को रास नहीं आ रही पर्यटकों की बाढ़

झारखंड में मतदान केंद्र के बाहर हार्टअटैक से मतदाता की मौत

AAP की मुश्किलें बढ़ीं, ED की चार्जशीट में खुलासा अमेरिका, ईरान, यूएई जैसे देशों से मिली करोड़ों की फंडिंग

दिग्विजय सिंह का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन को वैसा ही समर्थन मिल रहा, जैसा 1977 में...

कौन दे रहा है अरविंद केजरीवाल को हमले की धमकी, बौखलाई AAP ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र

एचडी रेवन्ना को कोर्ट से मिली बड़ी राहत, यौन उत्पीड़न मामले में दी जमानत

अगला लेख