Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जंगल से जेल में घुसा हिरण, मची अफरा तफरी

Advertiesment
हमें फॉलो करें जंगल से जेल में घुसा हिरण, मची अफरा तफरी
, रविवार, 11 अगस्त 2019 (12:19 IST)
श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिला जेल में कैदियों से परिजनों के मिलाई के वक्त एक हिरण जंगल से आकर जेल में घुस गया, जिससे वहां अफरा तफरी मच गई।
 
पुलिस सूत्रों के अनुसार टोंक-चिरगांव राष्ट्रीय राजमार्ग पर इको सेंटर पर स्थित जिला जेल में कल जब कैदियों के परिजन जेल के गेट पर बंदियों से मिल रहे थे, तभी कुत्तो के झुंड से बचने के लिए एक हिरण तेज रफ्तार में जेल गेट से होता हुआ कैदियों के स्थल पर इधर-उधर भागने लगा। इससे जेल प्रहरियों व अन्य जवान सकते में आ गए।
 
सूत्रों ने बताया की कुछ देर बाद वनमंडल के कर्मचारियों ने हिरण को काबू में कर उसे गाड़ी में ले गए। जेल के नजदीक वनक्षेत्र लगा होने से यह हिरण यहां तक आ पहुंचा था। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अनुच्छेद 370 पर अमित शाह बोले, कश्मीर से खत्म होगा आतंकवाद