दिग्विजय ने 2,000 रुपए का नोट लाए जाने पर सरकार से पूछा सवाल

Webdunia
मंगलवार, 23 मई 2023 (23:50 IST)
Digvijay Singh: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा 2,000 रुपए के नोट को चलन से वापस लेने की घोषणा के 4 दिन बाद कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने मंगलवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार को पहले इस सवाल का जवाब देना चाहिए कि 2,000 रुपए का नोट (Rs 2,000 note) पेश क्यों किया गया था?
 
इस मूल्य वर्ग के नोट को चलन से वापस लिए जाने के फैसले के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने इंदौर में संवाददाताओं से कहा कि पहले वे (केंद्र सरकार) यह बताएं कि यह नोट लाए क्यों थे? मध्यप्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार ने इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले बड़ा फैसला करते हुए मंगलवार को ही घोषणा की है कि राज्य में 31 दिसंबर 2022 तक विकसित सभी अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित किया जाएगा।
 
सूबे के मुख्यमंत्री रहे सिंह ने इस घोषणा को बेमानी करार दिया और कहा कि ऐसी घोषणा तो वे (राज्य की भाजपा सरकार) हजार बार कर चुके हैं। अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने की अधिसूचना कहां है?
 
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी में एक हालिया कार्यक्रम के दौरान श्रोताओं से आत्मीयता जताते हुए कहा था कि उनका दिल स्थानीय लोगों के लिए धड़कता है। इस दौरान उन्होंने हाथ जोड़कर यह भी कहा था कि उनसे जो गलतियां हुई हों, वह उनके लिए माफी चाहते हैं। सिंधिया के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब प्रसारित हुआ है।
 
सिंह ने सिंधिया पर तंज कसते हुए कहा कि अच्छा है कि वह अपनी गलतियां महसूस कर इनके लिए क्षमा मांग रहे हैं। गौरतलब है कि सिंधिया की सरपरस्ती में कांग्रेस के 22 बागी विधायकों के विधानसभा से त्यागपत्र देकर भाजपा में शामिल होने के कारण 20 मार्च 2020 को तत्कालीन कमलनाथ के नेतृत्व वाली सरकार गिर गई थी। इसके बाद शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा 23 मार्च 2020 को सूबे की सत्ता में लौट आई थी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

प्रयागराज में राहुल और अखिलेश की जनसभा में बेकाबू हुई भीड़, बैरिकेडिंग तोड़ मंच पर चढ़ने लगे लोग

फूलपुर में भाषण नहीं दे सके राहुल और अखिलेश, जानिए क्या है वजह

निरहुआ के समर्थन में सभा, CM योगी ने आजमगढ़ से किया वादा

Live : दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता, केजरीवाल के घर से CCTV DVR जब्त

Mutual Fund ने दिखाया मजबूत भरोसा, शेयरों में किया 1.3 लाख करोड़ का निवेश

अगला लेख