दिग्गी के बिगड़े बोल, भगवा पहनकर मंदिरों में हो रहे हैं दुष्कर्म

विशेष प्रतिनिधि
मंगलवार, 17 सितम्बर 2019 (17:00 IST)
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह ने एक बार फिर भगवा को लेकर विवादित बयान दिया है। भोपाल के मिंटो हाल में संत समागम में दिग्विजय ने कहा कि आज सनातन समाज को बदनाम किया जा रहा है।
 
देशभर से आए साधु संतों को संबोधित करते हुए दिग्विजय ने कहा कि आज भगवा पहनकर बालात्कार हो रहे हैं। इतना ही नहीं मंदिरों में भी बलात्कार हो रहे हैं। इसके साथ ही दिग्विजय ने कहा कि भगवा वस्त्र पहनकर लोग आज चूरन बेच रहे हैं। 
 
दिग्विजय सिंह ने ऐसे लोगों सनातन धर्म को बदनाम करने वाला बताया। उन्होंने कहा कि देश के मठ-मंदिर राजनीति के अड्डे बनते जा रहे हैं। इसलिए हमे प्रयास करना होगा कि इसका राजनीतिक उपयोग नहीं हो। उन्होंने सरकार से मंदिर में पुजारी नियुक्त करने का काम मठ मंदिर समिति को देने की मांग की है।
 
जय सियाराम का नारा दिया : संत समागम में दिग्विजयसिंह ने कहा कि जय श्रीराम के नारे की जगह जय सियाराम का नारा दिया। दिग्विजय सिंह ने कहा कि जब हम जय श्रीराम का नारा बोलते हैं तो हम सीता माता को क्यों भूल जाते हैं?
 
भाजपा ने कसा तंज : दिग्विजय सिंह ने भले ही यह बात अपने विरोधियों पर निशाना साधते के लिए कही हो, लेकिन भाजपा ने इस बयान को लपकते हुए इसे संत समाज का अपमान बता डाला। भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट करते हुए इसकी निंदा कर डाली। उन्होंने लिखा कि कांग्रेस के राष्ट्र के प्रति भाव का इससे ही पता चलता है कि दिग्विजय सिंह को भगवा में रेपिस्ट नजर आ रहा है।

सम्बंधित जानकारी

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

अगला लेख