दिग्विजय के हॉर्स ट्रेडिंग के दावे पर उठे सवाल, बंधक बनाने वाले बयान पर बिफरे SP-BSP विधायक

विकास सिंह
गुरुवार, 5 मार्च 2020 (18:37 IST)
मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार को गिराने के लिए कांग्रेस हॉर्स ट्रेडिंग पर अब नया सियासी ड्रामा खड़ा हो गया है। दरअसल कांग्रेस ने जिन विधायकों को बंधक बनाने और खरीद फरोख्त करने का आरोप भाजपा पर लगाया था उन्होंने अब इससे इंकार कर दिया है। बसपा विधायक संजीव कुशवाहा और बसपा से निलंबित विधायक रामबाई और सपा विधायक राजेश शुक्ला ने बंधक बनाए जाने की खबरों का खुद खंडन किया है। 
 
मीडिया से बात करते हुए विधायक रामबाई ने कहा कि उनको न तो किसी ने बंधक बनाया और न भाजपा ने उनको पैसों का ऑफर दिया गया। रामबाई ने होटल से अपने को छुड़ाने की खबरों से इंकार करते हुए कहा किसी की हिम्मत नहीं है कि उनको बंधक बना सके। 
 
वहीं बसपा विधायक संजीव कुशवाहा ने भी बंधक बनाने से इंकार कर दिया है। संजीव कुशवाह ने कहा कि वह पूरी तरह कमलनाथ सरकार के साथ है। वहीं राज्यसभा चुनाव को लेकर संजीव कुशवाहा ने कहा कि राज्यसभा चुनाव को लेकर पार्टी सुप्रीमो मायावती जो निर्णय लेगी वह पूरी तरह उसके साथ है। संजीव कुशवाहा ने कहा कि वह दिल्ली अपने परिजन को देखने गए थे। उन्होंने कमलनाथ सरकार के उन मंत्रियों के दावों को पूरी तरह इंकार कर दिया जिसमें उन्होंने विधायकों के रेस्क्यू का दावा किया है। 
कमलनाथ सरकार को समर्थन दे रहे सपा विधायक राजेश शुक्ला ने भी बंधक बनाने की खबरों को पूरी तरह निराधार बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने उनको पैसों का कोई ऑफर नहीं दिया और न ही उनको कोई पैसा दिया गया। उन्होंने सरकार के मंत्रियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह बताए कि कहां वो बंधक थे और कहां से उनको छुड़ा कर लाए। राजेश शुक्ला ने कहा कि राज्यसभा चुनाव को लेकर निर्णय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव करेंगे। 
 
इस बीच मंत्री जीतू पटवारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कोई भी विधायक कही नहीं गया और सभी विधायक पूरी कमलनाथ सरकार के साथ है। जीतू पटवारी ने कहा कि पूरा घटनाक्रम भाजपा को बेनकाब करने के लिए था और सभी विधायक मुख्यमंत्री कमलनाथ सिंह के साथ संपर्क में थे। 
 
दिग्विजय अपने आरोपों पर अड़े : उधर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर भाजपा के बड़े नेताओं पर निशाना साधा है। दिग्विजय ने ट्वीट कर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नरोत्तम मिश्रा, भूपेंद्र सिंह,संजय पाठक और विश्वास सारंग हॉर्स ट्रेडिंग के लिए जिम्मेदार बताया है।

दिग्विजय सिंह ने इस  पूरे घटनाक्रम पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी शाह जी काला धन आप की पार्टी में ही है आप विदेशों में कहां ढूंढते हो। इसके साथ ही एक अन्य ट्वीट में दिग्विजय सिंह ने लिखा कि मध्य प्रदेश में भाजपा की हॉर्स ट्रेडिंग खुलकर सामने आ गई लेकिन उनके मंसूबे पूरे नहीं हुए। सभी विधायकों को आभार।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: इस्तीफा देंगे एकनाथ शिंदे, आज हो सकता है नए महाराष्‍ट्र CM के नाम का ऐलान

महाराष्‍ट्र में सीएम पर सस्पेंस बरकरार, एकनाथ शिंदे की समर्थकों से अपील

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

अगला लेख