भोपाल के मंदिरों के लिए लागू ड्रेस कोड, शॉर्ट्स और छोटे कपड़े पहनकर आने पर लगी रोक

विकास सिंह
मंगलवार, 20 जून 2023 (14:45 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में चुनावी साल में जहां एक ओर हिंदुत्व का मुद्दा जोर पकड़ रहा है, वहीं लगातार ऐसी घटनाएं हो रही है जो हिंदुत्व के मुद्दें को औऱ धार दे रही है। राजधानी भोपाल में मंदिरों के लिए लिए भक्तों के लिए ड्रेस कोड लागू कर दिया है। मंदिरों के बाहर लगे बड़े बोर्ड लगाकर ड्रेस कोड की जानकारी दी है।

शहर के कई मंदिर समितियों ने मंदिरों के बाहर बैनर पोस्टर लगा कर लिख दिया है कि यहां छोटे कपड़े पहनकर न आएं। यानि मंदिरों में आने वाले लोगों के फ्रॉक और शॉर्ट्स सब पर बैन रहेगा। राजधानी के हिंदू संगठनों ने मंदिर आने वाले भक्तों के लिए तय कर दिया है कि वह क्या पहनकर मंदिर में प्रवेश करेंगे।
 

भोपाल के दिगंबर जैन मंदिर और आदर्श नव दुर्गा मंदिर में जो ड्रैस कोड लागू हुआ है उसके मुताबिक शॉर्ट्स, हाफ पेंट, नाइट ड्रेस, फ्रॉक, जींस, कटा हुआ पैंट या जींस और छोटे कपड़े पहन कर मंदिर आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। मंदिर पर लगे पोस्टर्स में स्पष्ट उल्लेख है कि केवल भारतीय पारंपरिक परिधान और पूरे कपड़े पहने हुए व्यक्तियों को ही मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा.महिला और पुरुष दोनों श्रद्धालुओं के लिए ये ड्रेस कोड लागू रहेगा।

राजधानी मंदिर में ड्रेस कोड लागू करने की पहल करने वाले संगठन संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी के मुताबिक मंदिरों में मर्यादित वस्त्र ही पहनकर प्रवेश करने और छोटे वस्त्र हाफ पेंट मिनी स्कर्ट नाइट सूट पहनकर आने पर प्रवेश निषेध रहने के बोर्ड लगाए गए है। उन्होंने कहा कि सभी सनातन धर्मियों से इस व्यवस्था को बनाए रखने में सहयोग की अपेक्षा की गई है।

चंद्रशेखर तिवारी ने भोपाल के साथ पूरे देश के सभी तीर्थ स्थल और धर्म स्थलों पर भी इस प्रकार के ड्रेस कोड लागू करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जब हर स्थान का अपना एक ड्रेस कोड होता है तो मंदिरों में सनातन धर्मी अपनी सभ्यता और अपने संस्कार के अनुसार शालीन वस्त्रों में प्रवेश करेंगे तो मंदिर की भी मर्यादा रहेगी और भारत की संस्कृति और सभ्यता को किसी भी प्रकार की ठेस नहीं पहुंचेगी।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

चीन की यह परियोजना भारत के लिए है 'वाटर बम', अरुणाचल के CM पेमा खांडू ने चेताया

nimisha priya : कैसे बचेगी भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की जान, क्या होती है ब्लड मनी, किन हालातों में रुक सकती है फांसी

Donald Trump को Nobel Prize दिलाने के लिए उतावले क्यों हैं पाकिस्तान और इजराइल, क्या हैं नियम, कौन कर रहा है विरोध, कब-कब रहे हैं विवादित

बैकफुट पर CM रेखा गुप्ता, सरकारी आवास की मरम्मत का ठेका रद्द, जानिए कितने में हुआ था ठेका

Video : रिटायर होने के बाद क्या करेंगे गृह मंत्री अमित शाह, सहकारी कार्यकर्ताओं के सामने किया प्लान का खुलासा

सभी देखें

नवीनतम

भारत को इस्लामिक देश बनाने का ख्वाब देखने वाले छांगुर बाबा का तिलिस्म कैसे टूटा, फकीर से अरबपति बनने की कहानी

सुप्रीम कोर्ट ने निर्वाचन आयोग से कहा, मतदाता सूची पुनरीक्षण में थोड़ी देर कर दी

कठुआ में भारी बारिश, पटरी से उतरी मालगाड़ी

पुल हादसे को लेकर मल्लिकार्जुन खरगे ने साधा सरकार पर निशाना, बताया अक्षमता और लापरवाही

LIVE: बिहार में वोटर वेरिफिकेशन पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, क्या बोला इलेक्शन कमीशन?

अगला लेख