होस्टल में हनुमान चालीसा पढ़ रहे छात्रों पर जुर्माना, राज्य सरकार ने दिए जांच के आदेश

Webdunia
शुक्रवार, 8 जुलाई 2022 (13:56 IST)
भोपाल। भोपाल के पास सीहोर स्थित वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VIT) में हाल ही में हुई एक घटना के बाद बवाल मच गया। यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने यहां के 7 छात्रों पर हॉस्टल में हनुमान चालीसा पाठ करने को लेकर 5-5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। इसके बाद छात्रों ने कॉलेज परिसर में जमकर हंगामा किया। 
 
विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि बी.ई सेकंड ईयर के 20 छात्र हॉस्टल के एक कमरे में हनुमान चालीसा पाठ कर रहे थे। इस बात की शिकायत कुछ अन्य छात्रों ने कॉलेज से की। शिकायत सही पाई जाने पर कॉलेज प्रशासन ने कहा कि छात्रों की अगुवाई कर रहे 7 छात्रों को चिन्हित करके उनपर 5,000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा।
 
अधिकारी का कहना है कि हॉस्टल के कमरे में व्यक्तिगत रूप से हनुमान चालीसा पाठ करने में कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन, सामूहिक रूप से और बिना किसी अनुमति के कमरे के भीतर भी छात्र ऐसे आयोजन नहीं कर सकते। इस मामले में हॉस्टल के वार्डन से पूछताछ की जा रही है।  
 
जुर्माना लगाए जाने के विरोध में छात्रों ने आरोप लगाया है कि दूसरी ब्रांच के जूनियर विद्यार्थियों ने मैनेजमेंट से इसकी शिकायत की और कहा कि हम भी ऐसा करेंगे। इस शिकायत के बाद ही प्रबंधन ने यह कदम उठाया। 
कॉलेज प्रबंधन के इस फैसले का राज्य सरकार ने भी विरोध किया है। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कॉलेज प्रबंधन पर सवाल उठाते हुए कहा है कि अगर हनुमान चालीसा हिंदुस्तान में नहीं पढ़ेंगे, तो कहां पढ़ेंगे? मिश्रा ने कहा कि छात्रों पर कोई जुर्माना नहीं लगाया जाएगा तथा मैंने संबंधित जिले के कलेक्टर को इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। 
 
 
 
 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्ट्र में कौन बनेगा मुख्यमंत्री, सस्पेंस बरकरार, क्या BJP फिर लेगी कोई चौंकाने वाला फैसला

संभल हिंसा पर कांग्रेस का बयान, बताया BJP-RSS और योगी आदित्यनाथ की साजिश

Delhi Pollution : दिल्ली में प्रदूषण घटा, 412 से 318 पर पहुंचा AQI

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

Maharashtra Assembly Election Results 2024 : महाराष्ट्र में हार शरद पवार ने तोड़ी चुप्पी, EVM को लेकर दिया बयान

अगला लेख