पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार पर रेप के मामले में FIR, विधायक ने आरोपों से किया इंकार

कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार ने आरोपों को बताया झूठा

विकास सिंह
सोमवार, 21 नवंबर 2022 (13:08 IST)
भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार पर रेप का मामला दर्ज किया गया है। धार के नौगांव थाने में 38 वर्षीय एक महिला ने कांग्रेस विधायक के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई थी। महिला की शिकायत पर धार पुलिस ने कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और गुजरात चुनाव में सह प्रभारी और विधायक उमंग सिंगार के खिलाफ रेप सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस को की गई शिकायत में महिला ने आरोप लगाया है कि पीडब्ल्यूडी कार्यालय के पीछे विधायक निवास में उमंग सिंघार ने नवंबर 2021 से नवंबर 2022 के बीच उसे कई बार दुष्कर्म किया है। इसके साथ महिला ने विधायक पर अप्राकृतिक कृत्य किए जाने का भी आरोप लगाया है। नौगांव पुलिस ने कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार के खिलाफ आइपीसी की धारा 376, 377 और 498 के तहत एफआईआर दर्ज की है।

जबलपुर की रहने वाली पीड़ित महिला ने अपनी शिकायत में विधायक पर भोपाल में अप्रैल 2022 में शादी करने का भी दावा किया है।  वहीं पीड़िता न कांग्रेस विधायक पर मारपीट और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने भी आरोप लगाया है। प्रदेश के गृहमत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस विधायक के खिलाफ एफआईआर की पुष्टि करते हुए कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव, गुजरात चुनाव के सह प्रभारी, मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और विधायक उमंग सिंगार के खिलाफ धार के नौगांव थाने में एक विवाहित महिला ने दुष्कर्म और प्रताड़ित करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने इन सभी आरोपों के आधार पर विधायक उमंग सिंगार के खिलाफ आइपीसी की धारा 376, 377 और 498 के तहत एफआईआर दर्ज की है।

कांग्रेस विधायक ने आरोपों को बताया झूठा-वहीं कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार ने अपने उपर लगे आरोपों को झूठा बताया है। कांग्रेस विधायक ने कहा आदिवासी समाज से आने के कारण मुझे बदनाम करने के लिए वह मेरी प्रतिष्ठा खराब करने के लिए षड्यंत्र करके मुझे बदनाम किया जा रहा है।

कांग्रेस विधायक का दावा है कि उन्होंने महिला के खिलाफ 2 नवंबर को पुलिस में आवेदन दिया था। एक बयान में उमंग सिंघार ने कहा कि मैंने महिला के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत की है इसी बात को लेकर वह मेरे खिलाफ अनर्गल आरोप लगा रही है और झूठे प्रकरण दर्ज करवा रही है, साथ ही राजनीतिक कैरियर को खराब एवं बदनाम करने के लिए मेरे साथ षड्यंत्र कर रही है।

उमंग सिंघार ने आगे यह भी कहा कि महिला ब्लैकमेल कर पिछले कई दिनों से मुझसे दस करोड़ रुपए मांग कर रही थी और नहीं देने पर मेरे खिलाफ पुलिस में प्रकरण दर्ज कराने की धमकी दे रही थी। इसके साथ महिला मुझे पिछले कई दिनों से मानसिक रूप से भी प्रताड़ित कर रही थी मेरे मारपीट कर  गाली गलौज कर रही थी।

उमंग सिंघार पर पहले भी लग चुके है आरोप-धार जिले की गंधवानी विधानसभा सीट से कांग्रेस के वर्तमान विधायक उमंग सिंघार इससे पहले इस तरह के आरोपों से घिर चुके है। भोपाल मे उमंग सिंघार की करीबी महिला मित्र सोनिया भरद्धाज की खुदकुशी मामले में कांग्रेस विधायक के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। मई 2021 में पूर्व मंत्री उमंग सिंघार के शाहपुरा के बी सेक्टर में अंबाला की रहने वाली 38 साल की सोनिया भारद्धाज ने कमरे की ग्रिल से लटककर फांसी लगा ली थी। सोनिया के पर्स से पुलिस को मिले सुसाइड नोट में उमंग सिंघार का जिक्र करते हुए लिखा था कि मैं तुम्हारी जिंदगी में जगह चाह रही थी लेकिन अब और इंतजार नहीं कर सकती। मृतक महिला ने सुसाइड नोट में उमंग पर चीजों को नहीं समझने और बहुत गुस्सा करने का भी जिक्र किया है। सुसाइड नोट में परेशान होकर आत्महत्या करने की बात भी लिखी है।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया

अगला लेख