भ्रष्ट RTO के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा ने सरकार से मांगी सुरक्षा, दावा ब्यूरोक्रेट और पॉलिटिकल लोगों का पूरा पैसा

विकास सिंह
शनिवार, 18 जनवरी 2025 (13:43 IST)
भोपाल। लोकायुक्त, आयकर और ईडी समेत अन्य जांच एजेंसियों की कार्रवाई में करोड़ों की काली कमाई के आसामी निकले आरटीओ के पूर्व कॉस्टेबल सौरभ शर्मा ने अपनी जान को खतरा बताते हुए सरकार से सुरक्षा की मांग की है। सौरभ शर्मा के वकील सूर्यकांत बुझाड़े ने कहा की सौरभ शर्मा ने सरकार से सुरक्षा की मांग की  है। उन्होंने कहा कि सरकार और न्यायालय की पहली प्राथमिकता बनती है कि देश के हर नागरिक को उसकी जान की सुरक्षा प्रदान की जाएं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर सौरभ शर्मा की जान की सुरक्षा की गारंटी दी जाती है तो सौरभ शर्मा जांच एजेंसियों के सामने हाजिर कर सारी चीजों को स्पष्ट करेगा।
ALSO READ: राजनेताओं से लेकर अफसरों की कृपा से करोड़ों की काली कमाई से आसामी बना सौरभ शर्मा?
सौरभ शर्मा के वकील ने कहा कि जो भी लोग इस मामले में इन्वॉल्व है उससे सौरभ शर्मा की जान को खतरा है। उन्होंने कहा कि सौरभ शर्मा ने सरकार औऱ जांच एजेंसियों से सुरक्षा की मांग की है, जो लोग इसमें मुख्य रूप से सम्मिलित है और जिनका यह रूपया पैसा है, उससे सौरभ की जान को खतरा है और सौरभ की जान की सुरक्षा होनी चाहिए।
ALSO READ: भूपेंद्र सिंह ने की सौरभ शर्मा की नियुक्ति, हेमंत कटारे का बड़ा आरोप, पूर्व मंत्री का पलटवार
इसके साथ सौरभ शर्मा के वकील सूर्यकांत बुझाड़े ने कहा कि इस पूरे मामले में राजनीतिक लोगों का पूरा भ्रष्टाचार है। सौरभ वहां पर सिर्फ सात साल से था, लेकिन जितनी अकूत राशि और सोना पकड़ा गया है वह सिर्फ सात साल का नहीं है, यह काफी पुराना है। यह बड़ा सिंडिकेट है। सौरभ ने सिर्फ सात साल से नौकरी की है और यह अपराध उसके द्वारा किया गया नहीं हो सकता है। एक सौरभ शर्मा जो एक कॉस्टेबल था, नाकों पर इतनी बड़ी वसूली करना संभव नहीं है। इसमें जो पुराने ब्यूरोक्रेट और पॉलिटिक्ल लोग है वह शामिल है। सौरभ शर्मा पर पूरा मामला सिर्फ डाल दिया गया है। यह पूरा मामला एक सोची समझी साजिश है और जब बड़े लोग फंसने लगे तो उन्होंने सौरभ शर्मा को आसानी से टारगेट कर लिया है। वहीं उन्होंने इस पूरे मामले में लोकायुक्त को एक प्रेस नोट जारी करके उनको सुरक्षा देने की बात कहें और सारे तथ्यों को सामने रखा। उन्होंने कहा कि वह राज्य सरकार से निवेदन कर रहे है कि सौरभ शर्मा की सुरक्षा की गारंटी लें।

सौरभ शर्मा के करीबियों पर ईडी का शिकंजा- वहीं आरटीओ के पूर्व कॉस्टेबल सौरभ शर्मा के करीबियों पर ईडी ने  अपना शिकंजा कस दिया है। ईडी ने शुक्रवार को राजधानी भोपाल और ग्वालियर में छापा मारा। ईडी की टीम ने भोपाल में इंद्रपुरी स्थित नवोदय हॉस्पिटल समेत 4 ठिकाने और ग्वालियर में मुरार स्थित सीपी कॉलोनी समेत 4 जगहों पर छापे मार कर अस्पताल संचालकों से पूछताछ की। ईडी की टीम भोपाल में नवोदय कैंसर अस्पताल के संचालकों से निवेश के संबंध में पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि ईडी की टीम को अस्पताल में सौरभ शर्मा के करीबी और दूसरे अन्य लोगों के बड़े पैमाने पर निवेश की जानकारी मिली थी।

ग्वालियर में ईडी की टीम ने सौरभ शर्मा के करीबी पंजीयन विभाग के रिटायर सब रजिस्ट्रार केके आरोरा के मुरार स्थित सीपी कॉलोनी पर छापा मारा है। केके आरोरा के सौरभ शर्मा के बिजनेस पार्टनर विनय हासवानी के साथ साझादारी थी। भोपाल के मेंडोरी स्थित विनय हासवानी के फार्म हाउस से ही 54 किलो सोना और 11 करोड़ कैश से लदी कार मिली थी। छापे की कार्रवाई के दौरान केके आरोरा अपने घर पर नहीं मिले। बताया जा रहा है वह अपने बेटे के पास बंगलुरु में है। बताया गया कि ईडी की टीम सुबह लगभग 5 बजे अरोरा के ग्वालियर स्थित सीपी कॉलोनी मुरार स्थित घर पहुंची. वहां अरोरा नहीं मिले, लेकिन वहां से कई दस्तावेज मिले हैं. फिलहाल ईडी के अफसर अरोरा के घर से मिले दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप के निशाने पर क्यों है भारत? क्या मोदी-ट्रंप की दोस्ती का वक्त पूरा हो गया है?

डोनाल्ड ट्रंप को करना पड़ सकती है PM मोदी से बात, क्यों बोले अमेरिकी विशेषज्ञ

शशि थरूर ने फिर कही कांग्रेस को चुभने वाली बात, डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ को लेकर क्या बोले

देश में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, दूसरे चरण में कितनी होगी बारिश, IMD ने जताया यह अनुमान

मालेगांव ब्लास्ट केस में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बरी होने पर रोई उमा भारती, कहा दिग्विजय ने रची भगवा आतंकवाद की झूठी थ्योरी

सभी देखें

नवीनतम

ट्रंप ने 70 देशों पर लगाया टैरिफ, 40 फीसदी तक देना होगा शुल्क, 7 अगस्त तक छूट दी

टैरिफ से नाराज भारत का ट्रंप को झटका, अमेरिका से नहीं खरीदेंगे F35 फाइटर जेट

हेलमेट अच्छा है... कहीं फिर तो नहीं फूट जाएगा No Helmet, No Petrol का बुलबुला

सस्ती हुई रसोई गैस, क्या है LPG सिलेंडर के नए दाम?

इमरान खान को बड़ा झटका, PTI के सांसदों समेत 166 नेताओं को कोर्ट ने सुनाई सजा

अगला लेख