Biodata Maker

कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं पूर्व मंत्री दीपक जोशी, कहा भाजपा में नहीं मिल रहा सम्मान

विकास सिंह
सोमवार, 1 मई 2023 (17:35 IST)
भोपाल। छत्तीसगढ़ में भाजपा के दिग्गज आदिवासी नेता नंदकुमार साय के कांग्रेस में शामिल होने के बाद मध्यप्रदेश की सियासत में गर्मा गई है। पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के बेटे और पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने बगावती तेवर दिखाते हुए कांग्रेस में शामिल होने के संकेत दे दिए है।

गौरतलब है कि पिछले दिनों दीपक जोशी ने कांग्रेस नेता मुकेश नायक से जब मुलाकात की थी तब से उनके कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें चल रही थी। दीपक जोशी ने भाजपा में सम्मान नहीं मिलने की बात कहते हुए कहा कि जहां सम्मान मिलेगा वहां पर वह रहेंगे। दीपक जोशी ने पिता की विरासत को आगे बढ़ाने को लेकर कोई भी कदम उठाने की बात कही है। दीपक जोशी ने  कहा कि भ्रष्टाचार के  खिलाफ लड़ाई में जो  उनका साथ देगा वह उसके साथ जाएंगे।  

दरअल 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने के बाद से दीपक जोशी भाजपा ने नाराज चल रहे है। उपचुनाव में भाजपा ने जब हाटपिपलिया सीट से सिंधिया के साथ भाजपा में शामिल हुए मनोज चौधरी को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया था तब दीपक जोशी की नाराजगी खुलकर सामने आई थी। गौरतलब कि 2018 के विधानसभा चुनाव में दीपक जोशी को कांग्रेस उम्मीदवार रहे मनोज चौधरी से हार का सामना करना पड़ा था।  

वहीं आज जब मीडिया ने नंदकुमार साय के कांग्रेस में शामिल होने के लेकर प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह तो ट्रेलर है। वहीं भाजपा के नेताओं के  कांग्रेस में शामिल होने की खबरों  पर कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस को कार्यकर्ताओं की जरूरत है न कि नेताओं की।

AAP का दावा कई नेता संपर्क में- वहीं मध्यप्रदेश में 230 विधानसभ सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही आम आदमी पार्टी ने दावा किया कि भाजपा के कई नेता पार्टी के दिल्ली के नेताओं के संपर्क है। आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल कह चुकी है कि आम आदमी पार्टी में जल्द ही भाजपा और कांग्रेस के कई नेता शामिल होंगे। वहीं नंदकुमार साय के कांग्रेस में शामिल होने पर आप के प्रवक्ता गौरव जायसवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ से तो केवल शुरुआत है, आगे मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी भाजपा में भगदड़  मचेगी। उन्होंने कहा कि चुनाव में अभी वक्त है और आगे देखिए होता क्या है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

जिस नेवी अफसर की पत्‍नी को टीटीई ने ट्रेन से धक्‍का दिया था, उसकी लाश पटरियों पर मिली, आखिर क्‍या है हकीकत?

SMS और WhatsApp पर मिलेगा हाईवे सेफ्टी अलर्ट, Jio और NHAI में बड़ा समझौता

फिर सामने आया Pakistan का घटियापन, श्रीलंका के तूफान पीड़ितों को भेजी एक्सपायरी भोजन सामग्री, भारत खोला था एयरस्पेस

दिल्ली ब्लास्ट केस : स्पेशल NIA कोर्ट ने आमिर राशिद अली की कस्टडी 7 दिन बढ़ाई

फरीदाबाद मॉड्यूल और दिल्ली ब्लास्ट के बाद Rajasthan में विस्फोटक से लदी पिकअप जब्त, 10 किलोमीटर तक तबाही मचा सकता था धमाका

सभी देखें

नवीनतम

छत्तीसगढ़ में भीषण मुठभेड़, 12 नक्सली ढेर, 3 जवान शहीद

Indigo ने रद्द की 70 से ज्‍यादा उड़ानें, कंपनी ने मांगी माफी, जा‍निए क्‍या है वजह

प्रधानमंत्री को बधाई! रुपया 90 के पार चला गया, मनमोहन आए याद

योगी सरकार की गन्ना मूल्य और भुगतान नीतियों से बढ़ा किसानों का आत्मविश्वास

नए आधार एप में घर बैठे बदल सकेंगे नाम और पता, किसी दस्‍तावेज की नहीं होगी जरूरत

अगला लेख