Ground Report : भोपाल में टोटल लॉकडाउन का व्यापक असर, 50 पहुंचा कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा

विकास सिंह
सोमवार, 6 अप्रैल 2020 (12:54 IST)
भोपाल। राजधानी में कोरोना संक्रमित केसों में रिकॉर्ड तेजी के बाद अब जिला प्रशासन हाईअलर्ट मोड पर आ गया है। रविवार से अब तक भोपाल में रिकॉर्ड संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद के प्रशासन ने आधी रात से जिस टोटल लॉकडाउन का एलान किया था उसका आज पहले दिन खासा असर नजर आ रहा है। 
 
लॉकडाउन के दौरान सुबह से ही राजधानी की सड़कों पर पुलिस प्रशासन के बड़े अधिकारी पर मुस्तैद नजर आए। नए और पुराने भोपाल में सड़कों पर बड़ी संख्या में पुलिसबल की तैनाती की गई है। पुराने भोपाल में संवेदनशील इलाकों में पुलिस ड्रोन के जरिए निगरानी कर यहां अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है। 
 
पूरे शहर को कई जोन में बांटकर सड़कों पर नाकेबंदी कर पुलिस सघन चेंकिंग अभियान चला रही है। इस दौरान पुलिस लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को समझाइश देने के साथ ही उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई भी कर रही है।
 
टोटल लॉकडाउन में भोपाल शहर के पुराने इलाके पीरगेट, बुधवारा,जुमेराती समेत नए और पुराने शहर को जोड़ने वाले जिंसी इलाके में खासी चौकसी बरती जा रही है। सड़क पर बड़ी संख्या में पुलिस बल होने के चलते इन इलाकों में सन्नाटा नजर आ रहा है। 
टोटल लॉकडाउन में दूध डेयरी और दवा की दुकानों को छोड़कर किसी भी तरह की दुकानों को खोलने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा हुआ है। इस बीच भोपाल कलेक्टर ने लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है। इस दौरान लोगों को सिर्फ दूध और दवा की दुकानों तक अकेले जाने की अनुमति दी गई। 
 
50 पहुंचा कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा – वहीं आज राजधानी कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 50 तक पहुंच गया है। रविवार को कोरोना पॉजिटिव मरीजों का जो आंकड़ा 41 पहुंचा था वह आज 9 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एक झटके में 50 तक पहुंच गया है। 
 
रविवार तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों का जो आंकड़ा 17 तक पहुंचा था वह 24 घंटे के अंदर ही पचास तक पहुंच गया। आज जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसमें 7 स्वास्थ्य विभाग से जुड़े है। इनमें प्रमुख सचिव हेल्थ पल्लवी जैन गोविल का पीए और चार डॉक्टर भी शामिल है।
 
भोपाल में अब तक कोरोना पॉजिटिव केसों में लगभग आधे स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी है। इनमें स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव, डिप्टी डायरेक्टर समेत  हेल्थ कॉरपोरेशन के एमडी भी शामिल है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के 5 और भी अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। वहीं आने वाले समय ये आंकड़ा और बढ़ सकता है क्यों अब भी बड़ी संख्या में स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अफसर और कर्मचारी होम क्वारेंटाइन में है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख