MP : गुना में डंपर से टकराने के बाद यात्री बस जलकर खाक, 10 लोग जिंदा जले

Webdunia
बुधवार, 27 दिसंबर 2023 (23:58 IST)
मध्यप्रदेश के गुना जिले के बजरंगगढ़ थाना क्षेत्र में आज रात सामने से आ रहे डंपर से टकराने के बाद एक यात्री बस में आग लग गई। बस जलकर पूरी तरह खाक हो गई है। हादसे में 10 लोग जिंदा जल गए। 
 
एक सूचना में बताया गया है कि बस में लगभग 30 यात्री सवार थे। हालाकि यात्रियों की संख्या को लेकर पुष्टि रात्रि 10  बजे तक नहीं हो सकी। घायल यात्रियों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है।
 
पुलिस सूत्रों ने प्रारंभिक सूचना के हवाले से बताया कि गुना-आरोन मार्ग पर सेमरी गांव के पास हुए इस हादसे में बस में सवार यात्रियों को बचाने के प्रयास तत्काल प्रारंभ किए गए। स्थानीय नागरिकों की मदद से पुलिस ने बस से यात्रियों को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।
 
सूत्रों ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से कहा कि बस डंपर से टकराने के बाद पलट भी गयी थी और कुछ यात्रियों ने जैसे तैसे उसमें से निकलकर अपने आपको बचाने का प्रयास किया। इसमें कुछ महिलाएं हो सकती हैं। प्रारंभिक जानकारी में बताया गया है कि बस गुना से आरोन जा रही थी और सेमरी गांव में दुहाई मंदिर के पास हादसे का शिकार हो गई।
 
मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुना जिले में बस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए मृत यात्रियों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने घायल यात्रियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए प्रशासन को उनका बेहतर इलाज कराने के निर्देश दिए हैं।
 
मुख्यमंत्री ने इस बस हादसे की जांच के आदेश देते हुए कहा कि मृतकों के आश्रितों को चार चार लाख रुपयों की और घायलों को पचास पचास हजार रुपयों की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
 
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार डॉ यादव ने गुना जिला बस हादसे की जांच के आदेश परिवहन विभाग को दिए और कहा कि इस तरह की दुर्घटना की पुनरावृत्ति नहीं होना चाहिए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

25 नवंबर से संसद का शीतकालीन सत्र, 16 विधेयक पेश करने की तैयारी, वक्फ बिल पर सबकी नजर, अडाणी मामले पर हंगामे के आसार

असम के CM हिमंत का बड़ा फैसला, करीमगंज जिले का बदला नाम

Share Bazaar में भारी गिरावट, निवेशकों के डूबे 5.27 लाख करोड़ रुपए

PM मोदी करेंगे संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष का शुभारंभ

सिंहस्थ से पहले उज्जैन को मिली 592 करोड़ की सौगात, CM यादव ने किया मेडिसिटी और मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन

अगला लेख