पुलिस थाने में आरोपी ने लगाई फांसी

Webdunia
रविवार, 20 दिसंबर 2015 (17:27 IST)
इंदौर। गाड़ी चोरी के मामले में पकड़े गए रेलवे अदालत के 25 वर्षीय चपरासी का शव यहां पुलिस थाने के शौचालय में संदिग्ध हालात में लटका मिला। पुलिस पहली नजर में इसे खुदकुशी का मामला बता रही है। हालांकि मामले में न्यायिक जांच के आदेश दिए गए हैं।
 
पुलिस अधीक्षक (पूर्वी क्षेत्र) ओपी त्रिपाठी ने सोमवार को बताया कि शहर के गांधीनगर क्षेत्र के निवासी पंकज वैष्णव (25) को चोरी की मोटरसाइकल खरीदने के आरोप में शनिवार को एमआईजी थाने लाया गया था। वह रेलवे अदालत में चपरासी के रूप में पदस्थ था। 
 
उन्होंने बताया, थाने में पूछताछ के दौरान वैष्णव ने पुलिसकर्मियों से कहा कि उसे शौचालय जाना है। जब वह थाने के शौचालय से देर तक बाहर नहीं निकला, तो पुलिसकर्मियों को शंका हुई। 
 
थाने के एक पुलिसकर्मी ने जब शौचालय के रोशनदान से झांककर देखा, तो पता चला कि आरोपी ने अपने दोनों स्पोर्ट्स शूज के फीतों को बांधकर फंदा बना लिया था। फिर शौचालय के रोशनदान की जाली से लटककर कथित तौर पर फांसी लगा ली थी। 
 
त्रिपाठी ने बताया कि वैष्णव को फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मामले में न्यायिक जांच के आदेश दिए गए हैं। वैष्णव के शव के पोस्टमॉर्टम की वीडियोग्राफी कराई जाएगी।
 
त्रिपाठी ने कहा कि अगर न्यायिक जांच में कोई पुलिसकर्मी दोषी साबित होता है, तो उसके खिलाफ उचित कदम उठाए जाएंगे। (भाषा)
Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया