भोपाल। मध्यप्रदेश के 5 जिलों में सोमवार को लू की स्थिति बनी रही। रतलाम में अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
भारत मौसम विज्ञान (आईएमडी) ने सोमवार को कहा कि बाड़मेर और बीकानेर के बाद भारत में रतलाम में सबसे अधिक तापमान रहा। बाड़मेर और बीकानेर में क्रमश: 46.3 और 46.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में 4 दिनों तक और लू चल सकती है। मौसम विभाग के अधिकारी ने कहा कि रतलाम, राजगढ़, गुना, खरगोन और खंडवा में लू की स्थिति बनी हुई है।
मध्यप्रदेश के 4 प्रमुख शहरों भोपाल में 42.9, इंदौर में 42.8, जबलपुर में 42 और ग्वालियर में 42.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है।