rashifal-2026

इंदौर में आसमान से उतरी आफत, वर्षाजन्य हादसों में 3 की मौत

Webdunia
शनिवार, 22 अगस्त 2020 (21:40 IST)
इंदौर। 24 घंटे के भीतर 10 इंच से ज्यादा पानी बरसने के बाद पूरे इंदौर शहर में पानी ही पानी हो गया। सड़कें तालाब बन गईं, लोगों के घरों में पानी भर गया। वर्षाजन्य हादसों में एक छोटी बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गई। कुछ इलाकों में भारी बारिश के कारण वोट चलानी पड़ी। 
 
जानकारी के अनुसार जिले में अब तक इस मानसून सत्र में कुल 32 इंच वर्षा दर्ज की जा चुकी है। जो अतिआवश्यक 34 इंच वर्षा से केवल 2 इंच कम है। उधर अचानक तेज वर्षा से जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के निचले रहवासी, व्यावसायिक हिस्सों में जलभराव की वजह से नागरिकों का जीवन प्रतिकूल रूप से प्रभावित रहा।
 
शहर की सीमा पर स्थित यशवंत सागरपर बना बांध लबालब होने से बांध के सभी गेट खोल दिए गए हैं। शहर के गांधी नगर, गोमा की फेल, ईश्वर नगर, पीसी सेठी नगर सहित दो दर्जन से ज्यादा तंग बस्तियों में कमर तक पानी भर गया। इन क्षेत्रों में प्रशासन राहत कार्य में जुटा हुआ है।
 
एक बच्ची समेत तीन की मौत : भारी बारिश के चलते एक बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गई। अलकापुरी (मूसाखेड़ी) में एक बच्ची की उस समय मौत हो गई, जब वह कल अपनी मां के साथ मंदिर गई थी। बच्ची ने मंदिर के बाहर बिजली के खंभे को पकड़ लिया था, जिसमें करंट था। एक अन्य घटना में एक गार्ड संतुलन बिगड़ने के कारण साइकिल से गिरा और उसकी वहीं मौत हो गई। इसी तरह एमजी रोड थाना क्षेत्र में घर लौटने के लिए एक टेलर जब पार्किंग में अपनी खड़ी बाइक उठाने गया तो बाइक पर बिजली का तार गिरने से करंट लगा, जिससे उसकी मौत हो गई। 
कलेक्टर की अपील : कलेक्टर मनीष सिंह ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे अतिवृष्टि को देखते हुए सतर्क रहें। किसी तरह का जोखिम न उठाएं। जलमग्न पुल-पुलियों से होकर वाहन न ले जाएं। पर्यटन स्थलों पर न जाएं। उन्होंने कहा कि प्रशासन अतिवृष्टि को देखते हुए पूरी तरह अलर्ट है। निचली बस्तियों में जल निकासी की व्यवस्था की गई है। बाढ़ में फंसे लोगों को बाहर निकालकर शासकीय स्कूल भवनों और आंगनवाड़ी केन्द्रों में ठहराया गया है।
 
24 घंटे में 185.90 मिमी वर्षा : कलेक्ट्रेट की भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अब तक 728.55 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। जिले की औसत वर्षा 952.20 मिलीमीटर है। अब तक इंदौर तहसील क्षेत्र में 769.20 मिलीमीटर, महू क्षेत्र में 627.45 मिलीमीटर, सांवेर क्षेत्र में 740.20 मिलीमीटर, देपालपुर क्षेत्र में 799.10 मिलीमीटर और गौतमपुरा क्षेत्र में 706.80 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई हैं। अभी तक जिले में 76.51 प्रतिशत वर्षा हो चुकी है। गत वर्ष इसी अवधि में 79.11 प्रतिशत औसत वर्षा दर्ज की गई थी। पिछले 24 घंटे में 185.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Pakistan-चीन की नजदीकियां, जयशंकर को बलोच नेता का खत, किस बात को लेकर किया आगाह

Indore Contaminated Water Case: इन मौतों के पहले तो इंदौर प्रशासन जनता पर फूल बरसा रहा था

kia seltos : नई सेल्टोस लॉन्च, कीमत 10.99 लाख रुपए से शुरू, जानिए सेकंड जनरेशन में क्या बदलाव हुए

इंदौर में भी चलाओ ऑपरेशन सिंदूर, भागीरथपुरा के भ्रष्टाचारियों पर करो सर्जिकल स्ट्राइक

BJP पार्षद का खुलासा, 3 साल से कर रहे थे शिकायत, रिपोर्ट में मिले खतरनाक बैक्टीरिया

सभी देखें

नवीनतम

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश को नाराज इंदौरियों ने घेरा, कहा आप पी लो ये पानी

भागीरथपुरा में कांग्रेस-भाजपा कार्यकर्ता भिड़े, नारेबाजी-हंगामा, 3 थानों ने संभाला मोर्चा, जहरीले पानी से अब तक 16 मौत

पुष्‍कर धामी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, उत्तराखंड में परिवार रजिस्टर की होगी जांच

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने क्यों समझाया RSS और BJP के बीच का अंतर?

अमेरिका ने वेनेजुएला पर किया बड़ा सैन्य हमला, ट्रंप ने दावा किया - मादुरो और उनकी पत्नी गिरफ्तार!

अगला लेख