indore rain : इंदौर में भारी बारिश का कहर, 200 से ज्यादा लोगों की जान बचाई गई

Webdunia
शनिवार, 16 सितम्बर 2023 (21:50 IST)
Heavy rain in Indore : मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में जारी भारी बारिश के बाद प्रशासन ने पिछले 24 घंटे के दौरान अलग-अलग स्थानों पर फंसे 200 से ज्यादा लोगों की जान बचाई, जबकि निचले इलाकों में रहने वाले नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। प्रशासन के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अगले कुछ घंटों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। मीडिया खबरों के मुताबिक इंदौर में 26 घटे में पौने 12 इंच बारिश हो चुकी है। 17 सितंबर को भी तेज बारिश की संभावना है।
 
जिलाधिकारी इलैयाराजा टी. ने बताया कि पिछले 24 घंटे में राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और होमगार्ड की मदद से 200 से ज्यादा लोगों की जान बचाई गई है। ये लोग भारी बारिश के बाद अलग-अलग स्थानों पर फंस गए थे।
 
उन्होंने बताया कि इन लोगों में राऊ तहसील के कलारिया गांव में गम्भीर नदी में बाढ़ के बाद इसके टापू पर फंसे 21 ग्रामीण शामिल हैं।
 
प्रशासन के अनुविभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) राकेश परमार ने बताया कि इन 21 लोगों को नाव भेजकर बचाया गया जिनमें महिलाएं, बच्चे, मछुआरे और किसान भी हैं।
 
अधिकारियों ने बताया कि एक गर्भवती महिला के बारिश में फंसे होने की सूचना पर चिकित्सा दल को उसकी प्रसूति कराने के लिए जीवनरक्षक नाव के जरिये गवला गांव भेजा गया। उन्होंने बताया कि प्रसूति के बाद जच्चा और बच्चा स्वस्थ हैं।
<

कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देशन में जिला प्रशासन, होमगार्ड, एसडीईआरएफ के अधिकारी-कर्मचारियों की मुस्तेदी से राहत एवं बचाव की बड़ी कार्यवाही की गई।#JansamparkMP #monsoon2023#indore pic.twitter.com/2z49lYmoII

— Collector Indore (@IndoreCollector) September 16, 2023 >
पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) उमाकांत चौधरी ने बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर ग्रामीण क्षेत्र में उफनती चोरल नदी में शुक्रवार रात एक वाहन (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल -एसयूवी) बह गया।
 
उन्होंने बताया कि राज्य की पूर्व मंत्री रंजना बघेल के 19 वर्षीय बेटे यश समेत तीन लोग इस वाहन में सवार थे जिन्हें पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बचा लिया।
 
डीएसपी ने बताया कि यह हादसा तब हुआ, जब चोरल नदी का पानी पुलिया पर होने के बावजूद एसयूवी को इससे गुजारने की कोशिश की गई।
 
भारी बारिश के कारण जिले में जन-जीवन बेहाल हो गया है। अधिकारियों ने बताया कि कई स्थानों पर घरों में बारिश का पानी घुस गया है तथा राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

नोटबंदी, छापा, सिविल वॉर, फिर पेपरलीक, Rahul Gandhi ने बताए 7 डर

सड़क धंसी और 19 जगह गड्‍ढे, जानिए बदसूरत हुए रामपथ की असली कहानी

Rahul Gandhi : मेरे आगे तनते हैं, नरेंद्र मोदी के सामने झुकते हैं, ओम बिरला ने राहुल गांधी के सवाल का दिया जवाब

MP में CM और मंत्रियों के साथ स्पीकर और नेता प्रतिपक्ष खुद भरेंगे इनकम टैक्स, गौवंश परिवहन व ट्यूबवेल खुला छोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई

RBI को 2000 के कितने नोट वापस मिले, कितने अब भी लोगों के पास

राहुल गांधी बोले, मोदी की दुनिया में सच्चाई को मिटाया जा सकता है, हकीकत में नहीं

दिवंगत अग्निवीर के परिजन बोले, सरकार से 1.08 करोड़ रुपए की सहायता मिली

Live : संसद में अखिलेश यादव ने बताया, क्यों लीक हो रहे हैं पेपर?

इलाहाबाद हाईकोर्ट की तल्ख टिप्पणी, धर्मांतरण जारी रहा तो बहुसंख्यक आबादी अल्पसंख्यक हो जाएगी

अडाणी मामले में एक्शन में सेबी, हिंडनबर्ग को भेजा कारण बताओ नोटिस

अगला लेख
More