भोपाल। दक्षिण-पश्चिम मानसून के मध्यप्रदेश में आगमन के साथ ही सोमवार को कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। अगले 24 घंटों में पश्चिमी मध्यप्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
भोपाल से रिलीफ कमिश्नर की ओर से जारी वायरलेस संदेश में कहा गया है कि आगामी 24 घंटों में आगर- मालवा, आलीराजपुर, बड़वानी, धार, इंदौर, झाबुआ, रतलाम और उज्जैन में भारी बारिश होगी।
बारिश के लिए सभी कलेक्टरों को सतर्क रहने के निर्देश भी दिए गए हैं। 26 जून की सुबह तक पश्चिमी मध्यप्रदेश के उक्त स्थानों पर 64.5 मिलीमीटर या उससे अधिक वर्षा हो सकती है।
स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक जीडी मिश्रा और पीके साहा ने बताया कि मानसून तेज गति से प्रदेश में आगे बढ़ रहा है और इसी के साथ बारिश में भी तेजी आने का अनुमान है। रात्रि में अन्य कई स्थानों पर वर्षा की बौछारें पड़ सकती हैं।
सोमवार को नौगांव में 21, रतलाम में 20.2, खंडवा में 9, इंदौर में 3.9, टीकमगढ़ में 3 मिमी, सागर एवं मंडला में 2, सिवनी में 1.4, मलाजखंड में 0.8, होशंगाबाद में 0.6, भोपाल में 0.2 मिमी तथा दमोह सहित अन्य कई स्थानों पर बूंदाबांदी हुई है।
वैज्ञानिकों ने बताया कि राजस्थान से बंगाल की खाड़ी से आगे तक एक द्रोणिका (ट्रफ लाइन) भी बनी हुई है, जो मानसून को आगे बढ़ाने में सहयोग कर रही है।
इस बीच राजधानी भोपाल में आंशिक बादलों के बीच तेज धूप के कारण गर्मी कायम रही और रविवार के समान तापमान रहा। यहां अधिकतम तापमान 39.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 3.8 डिग्री ज्यादा है। रात्रि का भी सामान्य से 2 डिग्री अधिक 27 रहा।
प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 40.8 डिग्री गुना में दर्ज हुआ। राजगढ़ में 40.6, रायसेन एवं खजुराहो में 40.4 और शाजापुर में 40 डिग्री अंकित हुआ।
मौसम विशेषज्ञ एसके नायक ने बताया कि मध्यभारत में ऊपरी हवाओं में एक चक्रवात भी बना हुआ है जिससे 27 जून तक छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, उमरिया और जबलपुर में भारी बारिश हो सकती है।