भारी बारिश से भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत कई जिलों में बिगड़े हालात, शिवराज की अपील, नदियों और झरने के किनारे नहीं जाएं

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की आपात समीक्षा बैठक

विकास सिंह
शनिवार, 22 अगस्त 2020 (12:00 IST)
मध्यप्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के बाद भोपाल,इंदौर, उज्जैन और होशंगाबाद समेत कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन जाने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री निवास पर अफसरों की आपात बैठक कर स्थिति की समीक्षा की। 
 
भोपाल, इंदौर और होशंगाबाद समेत लगभग पूरे प्रदेश  में लगातार भारी बारिश के चलते लगातार खराब हो रहे हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री ने अफसरों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी अंचलों में अच्छी बारिश हो रही जिसके चलते बांध भर गए है और बांधों से पानी छोड़ा जा रहा है। भारी बारिश के चलते जलभराव और बाढ़ की स्थिति में लोगों की  तुरंत मदद करने के लिए टीमें तैनात कर दी गई है। 
 
मुख्यमंत्री ने लोगों से भी अपील की है कि वह बारिश में नदी और झरने के पास जाने से बचे क्योंकि बारिश के चलते अचानक पानी बढ़ जाता है और रेस्क्यू में कठिनाई आती है इसलिए ऐसे स्थानों पर जाने से बचे। 
-सभी कलेक्टर जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक कर समीक्षा कर लें।
-प्रदेश और जिला मुख्यालय स्थित आपदा नियंत्रण केंद्र को 24 घंटे सक्रिय रखा जाए।
-बाढ़ की स्थिति में आपात राहत के लिए सभी उपयोगी उपकरण, खोज एवं बचाव दल आदि पूरी तरह तैयार और मुस्तैद रहे।
-नर्मदा घाटी विकास द्वारा बनाए गए कंट्रोल रूम से सतत संपर्क में रहें।
-बाढ़ की स्थिति की सूचनाओं के आदान-प्रदान एवं समन्वय स्थापित करने के लिए जिला कलेक्टर अपने सीमावर्ती जिलों के कलेक्टर के साथ सतत संपर्क में रहे।
-जहां पानी भराव की स्थिति बनी हुई है वहां के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने की व्यवस्था करें।
-राहत स्थलों पर भोजन पानी और आश्रय की समुचित व्यवस्था करें।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Monsoon 2024 : केरल कब तक पहुंचेगा मानसून, IMD ने बताई तारीख

SBI ने FD पर बढ़ाई ब्याज दर, जानिए कितने प्रतिशत की बढ़ोतरी की

राहुल-अखिलेश को लेकर CM योगी का दावा, बोले- जीते तो मिलकर लूटेंगे और हारे तो फिर टूटेंगे

शोध में खुलासा, पिछले 30 वर्षों में लू से सर्वाधिक मौतें भारत में हुईं

300 सीटें जीतने पर अयोध्या में राम मंदिर बना, 400 सीटों पर मथुरा में बनेगा कृष्ण मंदिर

5 लाख के इनामी भगोड़े अपराधी को NIA ने किया गिरफ्तार

कृष्ण जन्मभूमि मामले में गुरुवार को भी होगी सुनवाई, हिंदू पक्ष ने दी यह दलील...

Monsoon 2024 : केरल कब तक पहुंचेगा मानसून, IMD ने बताई तारीख

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम गिरफ्तार

Krishi Startup : 9 साल में 7000 से ज्‍यादा हुई कृषि स्टार्टअप की संख्या, FAIFA रिपोर्ट में हुआ खुलासा

अगला लेख