Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इंदौर के एयरपोर्ट परिसर में नरकंकाल मिलने से सनसनी

हमें फॉलो करें इंदौर के एयरपोर्ट परिसर में नरकंकाल मिलने से सनसनी
, मंगलवार, 24 जनवरी 2023 (15:50 IST)
इंदौर। एक सनसनीखेज घटनाक्रम के तहत इंदौर के देवी अहिल्या अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्‍डा परिसर में एक नरकंकाल बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि यह कंकाल करीब एक साल पुराना है।

एरोड्रम थाना प्रभारी संजय शुक्ला ने बताया कि एयरपोर्ट के मुख्‍य सुरक्षा अधिकारी विनोद सोनी ने नरकंकाल मिले होने की सूचना दी थी। पुलिस ने मौके से कंकाल को जब्त कर लिया है और उसे जिला अस्पताल भिजवाया गया है।

उन्होंने बताया कि कंकाल 1 साल पुराना होने का अनुमान है। हालांकि यह कंकाल किसका है और एयरपोर्ट परिसर में कैसे मिला, इसकी जांच पुलिस कर रही है। 

इसमें मानव सिर और अन्य हिस्सा कंकाल के रूप में मिले हैं। दरअसल, एयरपोर्ट परिसर के एक गड्‍ढे में कंकाल मिलने के बाद सनसनी फैसल गई थी। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर कंकाल को जब्त कर लिया।
 
फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि यह कंकाल आखिर यहां तक कैसे पहुंचा या फिर यहीं घटना को अंजाम दिया गया। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है। 
शुक्ला ने बताया कि एयरपोर्ट के मुख्‍य सुरक्षा अधिकारी विनोद सोनी ने नरकंकाल मिले होने की सूचना दी थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Republic Day Parade 2023: कैसे, कहां और कब मिलेंगे रिपब्‍लिक डे परेड के लिए टिकट, जानिए सबकुछ