MP: कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ पेश किया अविश्वास प्रस्ताव, भाजपा ने भी कसी कमर

Webdunia
बुधवार, 21 दिसंबर 2022 (14:53 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में बुधवार को मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया। नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने सदन में यह प्रस्ताव पेश किया जिस पर राज्य के गृह एवं संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सरकार इस पर चर्चा के लिए तैयार है।
 
इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया। निर्धारित कामकाज निपटाने के बाद सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हो गई है। कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने रविवार शाम अपने आवास पर पार्टी विधायकों को संबोधित करते हुए कहा था कि उनकी पार्टी के विधायक हर मोर्चे पर विफल रही भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) नीत राज्य सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी, वहीं गोविंद सिंह ने सोमवार को कहा था कि कांग्रेस ने 51 बिंदुओं पर 104 पन्नों का आरोप पत्र दाखिल किया है।
 
विपक्षी दल कांग्रेस ने इससे पहले अपने सभी विधायकों को व्हिप जारी कर शीतकालीन सत्र के दौरान विधानसभा में उपस्थित रहने का निर्देश दिया है। कुल 230 सदस्यीय विधानसभा में सत्तारूढ़ भाजपा के पास 127 और कांग्रेस के पास 96 विधायक हैं, वहीं सदन में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के 2, समाजवादी पार्टी (सपा) का 1 और 4 निर्दलीय विधायक भी मौजूद हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

गाजीपुर लोकसभा में मुख्तार अंसारी के परिवार के सियासी रसूख की परीक्षा, भाई के साथ भतीजी भी चुनावी मैदान में

कौन है कन्हैया कुमार को थप्पड़ मारने वाला शख्स? वीडियो जारी कर कहा- सिखा दिया सबक?

Air India Express के विमान को आपात स्थिति में तिरुचिरापल्ली में उतारा

सैलून जाए बिना ऐसे करें अपना हेयरस्टाइल चेंज, जानें ये 5 सिंपल टिप्स

मालेगांव में CM योगी बोले, कांग्रेस के अंदर औरंगजेब की आत्मा

अगला लेख