भोपाल में फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ जैसी घटना, लड़की पर इस्लाम धर्म अपनाने के साथ हिजाब पहनने का बनाया दबाव

विशेष प्रतिनिधि
शनिवार, 5 अगस्त 2023 (17:37 IST)
भोपाल। राजधानी भोपाल में फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ जैसा एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बालाघाट की रहने वाले की एक लड़की ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उस पर जबरन धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया गया। वहीं इस्लाम धर्म कबूल नहीं  करने पर उसको बंधक बनाकर छेड़छाड़ की गई। पुलिस ने पूरे मामले एक आरोपी को गिफ्तार कर लिया है वहीं दूसरे आरोपी की तलाश जारी है।

राजधानी के पशुपालन पत्रोपाधि कॉलेज की प्रथम वर्ष की छात्रा ने अपनी रूममेट पर जबरन इस्लाम धर्म कबूल करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। पीड़ित छात्रा ने आरोप लगाया है कि उसकी दोस्त ने उस पर हिजाब पहनने का दबाव बनाने  के साथ इस्लाम धर्म अपनाने के लिए उसका ब्रेनवॉश करने की कोशिश की। पीड़िता ने बताया कि आरोपी युवती से उसकी पहचान कॉलेज में हुई थी जिसके बाद वह युवती के साथ रहने लगी। पहले तो  युवती ने उसे बहुत सपोर्ट किया और कहा कि तुम अपने धर्म की भी पूजा कर सकती हो, लेकिन, बाद में कहती कि यह सब यहां नहीं चलेगा।

फिर आरोपी युवती ने कहा कि तुम नीच जाति से आती है और हिंदु नहीं हो, इसलिए तुम्हें इस्लाम धर्म अपनाना पड़ेगा और मुसलमान बनना चाहिए। इसके बाद तुम्हें सम्मान मिलेगा औऱ कुरान छूने का मौका मिलेगा। इतना ही नहीं आरोपी लड़की अनम सैयद ने उस पर धर्म बदलने का दबाव बनाया। इसके साथ ही अनम के दोस्त हामिद ने दो बार उसके साथ छेड़छाड़ की, विरोध करने पर घर में ही उसे बंधक बना लिया और गालियां भी दी। इसके साथ गला दबाकर मराने की कोशिश भी की।

आखिरकार पीड़ित लड़की ने अपने परिवार वालों को सूचना दी। जिसके बाद परिवार वालों ने गौतम नगर पुलिस की मदद से लड़की को आरोपियों के चुंगल से छुड़ाया। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और दूसरे की तलाश जारी है।  

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

आतंकियों से खतरा, वैष्णो देवी में नवरात्रों पर सुरक्षा प्रबंध चाक चौबंद का दावा

मोहम्मद यूनुस ने तोड़ा शेख हसीना का सपना

रोज 5 घंटे मोबाइल पर बिता रहे भारतीय, मोबाइल का मायाजाल जकड़ रहा जिंदगी

पुलिस कांस्टेबल का अश्लील वीडियो वायरल, महिला के साथ कार में मना रहा था रंगरैलियां

वित्त वर्ष में शेयर मार्केट ने दिया 5 फीसदी रिटर्न, मार्च में कैसी रही बाजार की चाल?

सभी देखें

नवीनतम

म्यांमार की मदद के लिए भारत ने चलाया 'ऑपरेशन ब्रह्मा', जानिए क्या-क्या भेजा

LIVE: कुणाल कामरा की मुश्किलें बढ़ीं, 3 थानों में दर्ज हुए मामले

मुंबई पुलिस के DCP सुधाकर पठारे की तेलंगाना में सड़क हादसे में मौत

म्यांमार में भूंकप से 1644 की मौत, चारों ओर तबाही का मंजर

म्यांमार में मुश्किलें कम नहीं, भूकंप की त्रासदी से उबरने का संघर्ष, विद्रोहियों से भी जंग

अगला लेख