दमोह (एमपी)। आयकर विभाग ने मध्यप्रदेश के दमोह जिले में व्यवसायी शंकर राय और उनके भाइयों के परिसरों पर छापेमारी में 8 करोड़ रुपए नकद, 3 किलोग्राम सोना और संपत्ति के दस्तावेज बरामद किए हैं। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
आयकर विभाग (जांच) जबलपुर क्षेत्र की संयुक्त आयुक्त मुनमुन शर्मा ने बताया कि गुरुवार तड़के शुरू हुई छापेमारी अब भी जारी है। अब तक 8 करोड़ रुपए नकद बरामद किए गए हैं। इनमें से 1 करोड़ रुपए पानी के एक कंटेनर में छिपाकर रखे गए थे। इसके अलावा 3 किलोग्राम वजन का सोना भी बरामद किया गया है।
शर्मा ने बताया कि आयकर अधिकारियों को राय बंधुओं की संपत्ति से संबंधित कई दस्तावेज मिले हैं और तलाशी के दौरान मिले कागजात से पता चला है कि राय को शराब की दुकानों का ठेका मिला था और वे अपने कर्मचारियों के नाम से लग्जरी बसें चला रहा था। शर्मा ने कहा कि आयकर विभाग ने शंकर राय और उनके भाइयों की संपत्ति के बारे में जानकारी देने वाले को 10 हजार रुपए का नकद इनाम देने की भी घोषणा की है।
अधिकारियों ने कहा कि आयकर विभाग के कर्मचारियों और इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर के पुलिसकर्मियों सहित लगभग 200 कर्मी व्यवसायी और उसके भाइयों कमल राय, राजू राय और संजय राय के विभिन्न परिसरों की तलाशी ले रहे हैं। सूत्रों के अनुसार राय परिवार शराब, परिवहन और पेट्रोल पंप का कारोबार करता है।