Dharma Sangrah

कलेक्टर की चेतावनी, इंदौर में भी हो सकता है Omicron संक्रमित

Webdunia
सोमवार, 6 दिसंबर 2021 (21:50 IST)
इंदौर। शहर के कलेक्टर मनीष सिंह ने चेतावनी दी है कि हो सकता है कि इंदौर में कोरोनावायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रोन पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि हमें अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरूरत है क्योंकि 50 से 500 होने में समय नहीं लगेगा।
 
सिंह ने कहा कि इंदौर जिले तथा गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र और दिल्ली जैसे शहरों के मध्य लोगों का आवागमन नियमित रूप से बना रहता है। इसलिए जब इन शहरों में कोरोना संक्रमण फैलता है तो उसका सीधा प्रभाव इंदौर पर भी पड़ता है। कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन को जिले में फैलने से रोकने के लिए और लोक स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए हमें अभी से तैयारियां शुरू करनी होंगी।
 
कलेक्टर सिंह ने कहा कि यह समय व्यवस्थाओं को सुधारने का है। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने नए दिशा निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि अब विदेश से आने वाले हर यात्री का एयरपोर्ट पर ही आरटीपीसीआर टेस्ट कराया जाएगा। 

सिंह ने कहा कि जिले के सभी अस्पताल जहां 50 से अधिक बेड क्षमता हैं, उन अस्पतालों के संचालकों से अनुरोध किया जाएगा कि वे अपने अस्पतालों में कुछ प्रतिशत बेड कोरोना के इलाज हेतु अभी से रिजर्व करें, ताकि यदि कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती है तो उन्हें तत्काल इलाज उपलब्ध कराया जा सकेगा। कलेक्टर सिंह ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वे अपने संबंधित क्षेत्रों में पूर्व में स्थापित किए गए कोविड केयर सेंटर को पुनः स्थापित करें।
 
उन्होंने अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेडेकर को निर्देश दिए कि राधा स्वामी सत्संग सेंटर में बनाए गए कोविड केयर सेंटर को भी दो से तीन दिवस की अवधि में पुनः स्थापित किया जाए।
 
कलेक्टर सिंह ने बताया कि इंदौर जिले में कुल 46 ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाना निर्धारित किया गया था। जिनमें से 43 ऑक्सीजन प्लांट कार्यशील हैं तथा शेष तीन ऑक्सीजन प्लांट भी शीघ्र ही कार्यशील हो जाएंगे। उन्होंने सभी जेडएमओ एवं बीएमओ को निर्देश दिए कि वे निरंतर 12 घंटे इन ऑक्सीजन प्लांट को चलाकर उनकी टेस्टिंग करें, ताकि इनकी सैचुरेशन क्षमता का आंकलन किया जा सके एवं यदि कोई लीकेज है तो उसको भी अभी से ही दूर किया जा सकेगा।

उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट छह घंटे के भीतर देनी होगी। जब तक रिपोर्ट नहीं आती तब तक यात्री को एयरपोर्ट पर ही रुकना होगा। रिपोर्ट नेगेटिव आने पर यात्री घर जा सकेंगे, लेकिन उन्हें 7 दिन तक होम क्वारंटाइन रहना होगा।

इस दौरान स्वास्थ्य विभाग उनकी सतत निगरानी करेगा। दूसरी ओर, जिन यात्रियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है, उन्हें एयरपोर्ट से सीधे अस्पताल भेजा जाएगा। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

जिस नेवी अफसर की पत्‍नी को टीटीई ने ट्रेन से धक्‍का दिया था, उसकी लाश पटरियों पर मिली, आखिर क्‍या है हकीकत?

SMS और WhatsApp पर मिलेगा हाईवे सेफ्टी अलर्ट, Jio और NHAI में बड़ा समझौता

फिर सामने आया Pakistan का घटियापन, श्रीलंका के तूफान पीड़ितों को भेजी एक्सपायरी भोजन सामग्री, भारत खोला था एयरस्पेस

दिल्ली ब्लास्ट केस : स्पेशल NIA कोर्ट ने आमिर राशिद अली की कस्टडी 7 दिन बढ़ाई

फरीदाबाद मॉड्यूल और दिल्ली ब्लास्ट के बाद Rajasthan में विस्फोटक से लदी पिकअप जब्त, 10 किलोमीटर तक तबाही मचा सकता था धमाका

सभी देखें

नवीनतम

असली काटने वाले तो संसद में बैठे हैं, 'कुत्ते' को लेकर मचे बवाल पर बोलीं रेणुका चौधरी, राहुल गांधी ने क्या कहा

काशी-तमिल संगमम में सुरक्षा घेरा तोड़कर CM योगी के मंच के करीब पहुंचा नशेड़ी, कमांडो ने धरदबोचा

इमरान जिंदा है, जेल में किया जा रहा है मेंटली टार्चर, बहन ने मुलाकात के बाद क्या कहा

Apple नहीं मानेगा मोदी सरकार का आदेश? संचार साथी ऐप की अनिवार्यता का को लेकर क्या कहा, पहले भी कर चुकी है एंटी-स्पैम एप को रिजेक्ट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार धान खरीद से किसानों की आय में बढ़ोतरी कर रही सुनिश्चित

अगला लेख