इंदौर में आज फिर 'ग्रीन कॉरिडोर' बनने की संभावना

Webdunia
बुधवार, 7 जून 2017 (01:20 IST)
इंदौर। मुस्कान ग्रुप इंदौर के प्रयासों में बुधवार को एक बार फिर शहर में 'ग्रीन कॉरिडोर' बनने की संभावना है। 
यह 19 माह मे 19वां  अंगदान का अवसर है। धररमपुरी जिला धार निवासी सुमित पिता कैलाशचंद जैन काला की 3 जून को सड़क दुर्घटना हो गई थी, जिन्हें उपचार हेतु बॉम्बे अस्पताल  में भर्ती किया गया था। 
 
5 जून उनकी की विकट स्थिति को देखते हुए एवं चिकित्सा दल के द्वारा परिवार को संभावित ब्रेन डेड की जानकारी देने पर परिवार ने स्वप्रेरणा से मुस्कान ग्रुप के सेवादार नरेश शमानी से संपर्क किया था, जिसके बाद अंगदान की संभावनाओं हेतु अंगदान समन्वयक एवं मुस्कान ग्रुप के सेवादार संदीपन आर्य एव जीतु बगानी बॉम्बे अस्पताल पहुंचे एवं अंगदान अधिनियम अनुसार चिकित्सा दल के साथ ब्रेन डेड सर्टिफिकेशन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई।
 
6 जून की दोपहर 12.30 पर सुमित जैन को ब्रेन डेड घोषित किया गया। उल्लेखनीय है कि इस परोपकारी कार्य में सुमित के मामा जी लोकेश कुमार जैन एवं बड़े भाई अमित जैन, सचिन गुप्ता एवं संपूर्ण परिवार का उम्दा सहयोग मिला।
 
 यह जनचेतना का बेहतर उदाहरण है कि इंदौर शहर की अवाम के साथ-साथ इंदौर के आसपास के सभी जिलों से भी नागरिक स्वप्रेरणा से अंग दान हेतु संपर्क कर रहे हैं। 
 
उल्लेखनीय है कि पिछले दो माह में इंदौर सोसाइटी फॉर ऑर्गन डोनेशन चोइथराम हॉस्पिटल एवं मुस्कान ग्रुप के संयुक्त तत्वाधान में इंदौर संभाग के सभी जिलों में जन जागृति हेतु कार्यशाला का आयोजन प्रारंभ किया गया, जिसके तहत खरगोन सेंधवा अंजड़ धार रतलाम आदि शहरों में कार्यशाला संपन्न हो चुकी है।
 
परिवार की स्वीकृति एवं परोपकार भावनाओं के अनुसार इंदौर के संभागायुक्त संजय दुबे, अध्यक्ष इंदौर सोसाइटी फॉर ऑर्गन डोनेशन एवं सहसचिव डॉ. संजय  दीक्षित की अगुवाई में इंदौर का नाम से एक बार फिर अंगदान का साक्षी बनने को है। यह 19 माह मे 19वां अंगदान का अवसर है। 
Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

live : दोपहर 1 बजे तक महाराष्ट्र में सबसे कम मतदान, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा

भोपाल में दोपहर 1 बजे तक 40.41% वोटिंग, लकी ड्रॉ में वोटर्स ने जीती डायमंड रिंग

खूंखार बेगम ने पति को बांधकर सिगरेट से दागा, प्राइवेट पार्ट काटने की कोशिश, पति ने बताया क्‍यों हैवान हुई पत्‍नी

लश्कर के टॉप कमांडर डार समेत जम्मू कश्मीर में 3 आतंकवादी ढेर

प्‍यार, एग्रीमेंट और दुष्‍कर्म की कहानी, गर्लफ्रेंड ने लगाया आरोप, एक एग्रीमेंट ने जेल जाने से बचा लिया

अगला लेख