Dharma Sangrah

इंदौर में आज फिर 'ग्रीन कॉरिडोर' बनने की संभावना

Webdunia
बुधवार, 7 जून 2017 (01:20 IST)
इंदौर। मुस्कान ग्रुप इंदौर के प्रयासों में बुधवार को एक बार फिर शहर में 'ग्रीन कॉरिडोर' बनने की संभावना है। 
यह 19 माह मे 19वां  अंगदान का अवसर है। धररमपुरी जिला धार निवासी सुमित पिता कैलाशचंद जैन काला की 3 जून को सड़क दुर्घटना हो गई थी, जिन्हें उपचार हेतु बॉम्बे अस्पताल  में भर्ती किया गया था। 
 
5 जून उनकी की विकट स्थिति को देखते हुए एवं चिकित्सा दल के द्वारा परिवार को संभावित ब्रेन डेड की जानकारी देने पर परिवार ने स्वप्रेरणा से मुस्कान ग्रुप के सेवादार नरेश शमानी से संपर्क किया था, जिसके बाद अंगदान की संभावनाओं हेतु अंगदान समन्वयक एवं मुस्कान ग्रुप के सेवादार संदीपन आर्य एव जीतु बगानी बॉम्बे अस्पताल पहुंचे एवं अंगदान अधिनियम अनुसार चिकित्सा दल के साथ ब्रेन डेड सर्टिफिकेशन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई।
 
6 जून की दोपहर 12.30 पर सुमित जैन को ब्रेन डेड घोषित किया गया। उल्लेखनीय है कि इस परोपकारी कार्य में सुमित के मामा जी लोकेश कुमार जैन एवं बड़े भाई अमित जैन, सचिन गुप्ता एवं संपूर्ण परिवार का उम्दा सहयोग मिला।
 
 यह जनचेतना का बेहतर उदाहरण है कि इंदौर शहर की अवाम के साथ-साथ इंदौर के आसपास के सभी जिलों से भी नागरिक स्वप्रेरणा से अंग दान हेतु संपर्क कर रहे हैं। 
 
उल्लेखनीय है कि पिछले दो माह में इंदौर सोसाइटी फॉर ऑर्गन डोनेशन चोइथराम हॉस्पिटल एवं मुस्कान ग्रुप के संयुक्त तत्वाधान में इंदौर संभाग के सभी जिलों में जन जागृति हेतु कार्यशाला का आयोजन प्रारंभ किया गया, जिसके तहत खरगोन सेंधवा अंजड़ धार रतलाम आदि शहरों में कार्यशाला संपन्न हो चुकी है।
 
परिवार की स्वीकृति एवं परोपकार भावनाओं के अनुसार इंदौर के संभागायुक्त संजय दुबे, अध्यक्ष इंदौर सोसाइटी फॉर ऑर्गन डोनेशन एवं सहसचिव डॉ. संजय  दीक्षित की अगुवाई में इंदौर का नाम से एक बार फिर अंगदान का साक्षी बनने को है। यह 19 माह मे 19वां अंगदान का अवसर है। 
Show comments

जरूर पढ़ें

Chicken neck पर बयानबाजी, घटोत्कच और हिडिंबा का उल्लेख कर नागालैंड के मंत्री टेमजेन इम्ना अलोंग ने बांग्लादेश के कट्टरपंथियों को क्यों दी चेतावनी

जापान को पीछे छोड़ भारत बना चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, इस कारण से मिली अर्थव्यस्था को रफ्तार

सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेंट को लेकर चेतावनी, एडवाइजरी में सरकार ने क्या कहा

कैसे करीब आए अवीवा और रेहान, जानिए प्रियंका गांधी की होने वाली बहू के बारे में खास बातें

Bangladesh Violence : हिन्दू युवक को मुस्लिम दोस्त ने दिनदहाड़े मारी गोली, बांग्लादेश में क्यों नहीं रुक रहे अल्पसंख्यकों पर हमले

सभी देखें

नवीनतम

संजय राउत के घर के पास हड़कंप, संदिग्ध कार पर लिखा था- रात 12 बजे धमाका होगा

योगी सरकार वर्ष 2026 में प्रदेशवासियों को देगी 10 बड़ी सौगात

इंदौर में दूषित पानी पीने से बीमार लोगों से मिले डॉ. मोहन यादव, बेहतर इलाज के लिए निर्देश

सीएम योगी का विजन : 2035 तक वेस्ट वॉटर से भी होगी खेती और चलेगी इंडस्ट्री

क्‍यों वायरल हो रही है प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा और अवीवा बैग की 7 साल पुरानी लव स्‍टोरी?

अगला लेख