चुनाव के नतीजे बताओ, एक करोड़ पाओ, इंदौर के प्रोफेसर ने किया ऐलान, लेकिन ये है शर्त

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 11 नवंबर 2024 (14:52 IST)
इंदौर के एक प्रोफेसर ने दो राज्‍यों में होने वाले चुनावों को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। प्रोफेसर ने कहा है कि अगर दो राज्‍यों के चुनावों के नतीजे बताएगा उसे एक करोड़ इनाम दिया जाएगा। हालांकि प्रोफेसर ने इसके साथ ही एक शर्त भी रखी है।

बता दें कि महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। हर किसी की दिलचस्पी इसी में है कि किस पार्टी को कितनी सीटें मिल रही हैं और किसकी सरकार बनने जा रही है। तमाम लोग अपने-अपने अनुभव से तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। इसी बीच इंदौर के पूर्व प्रोफेसर ने दोनों राज्यों में चुनाव नतीजों को लेकर एकदम सटीक घोषणा करने वाले को एक करोड़ रुपए ईनाम देने की घोषणा की है।

कौन हैं घोषणा करने वाले प्रोफेसर: इंदौर की देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के पूर्व प्रोफेसर और वरिष्ठ शिक्षाविद डॉ पी एन मिश्रा ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि किसी भी मांत्रिक, तांत्रिक, दरबार लगाने वाले, पर्ची निकालने वाले, पोथी पढ़ने वाले या अपने को सिद्ध पुरुष/सिद्ध माता जी होने का दावा करने वाले को 1 करोड़ रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। यदि वह यह बता दे कि जिन दो प्रदेशों महाराष्ट्र एवं झारखंड में चुनाव होने वाले हैं, वहां विभिन्न दलों को कितनी -कितनी सीटें मिलेंगी।

तो दावा न करे: डॉ पी एन मिश्रा ने आगे लिखा कि गणना प्रारंभ होने के पहले ही यह बताना होगा कि किस दल को कितनी सीट मिलेंगी। अगर कोई यह नहीं बता पा रहा है तो उसे अपने आपको सिद्ध पुरुष/देवी होने का,तांत्रिक होने का या पर्ची पढ़कर भविष्य बताने आदि का दावा नहीं करना चाहिए।

उन्होंने यह भी लिखा कि यदि किसी में दम है तो वह महाराष्ट्र और झारखंड के चुनाव परिणामों को मतगणना प्रारंभ होने के पहले सार्वजनिक मंच अथवा सोशल मीडिया पर यह बता दे कि किस पार्टी को कितनी सीट मिलने वाली है। इसके साथ उन्होंने मेल आईडी भी दिया है जिस पर लोग अपना जवाब भेज सकते हैं।

दरअसल इस पोस्ट के जरिए डॉ पी एन मिश्रा ने अंधविश्वास फैलाने वालों को चुनौती दी है। उन्होंने लिखा है कि केवल ईश्वरीय व्यवस्था और अपने कर्म पर विश्वास करें ना कि किसी तांत्रिक, मांत्रिक, पर्ची पढ़ने वाले ,रजिस्टर रखने वाले, कुंडली पड़ने वाले आदि पर भरोसा करें। मेरे गुरुजी कहते थे कि कोई सिद्ध/पुरुष या स्त्री दुकान,मजमा या दरबार नहीं लगता। वह बहुत गुप्त रहता है।
Edited by Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Exit Poll : वोटिंग खत्म होने के बाद RSS मुख्यालय पहुंचे देवेंद्र फडणवीस, मोहन भागवत से की मुलाकात

Exit Poll 2024 : झारखंड में खिलेगा कमल या फिर एक बार सोरेन सरकार

महाराष्ट्र में महायुति या एमवीए? Exit Poll के बाद बढ़ा असमंजस

महाराष्‍ट्र बिटकॉइन मामले में एक्शन में ईडी, गौरव मेहता के ठिकानों पर छापेमारी

BJP महासचिव विनोद तावड़े से पहले नोट फॉर वोट कांड में फंसे राजनेता

सभी देखें

नवीनतम

भाजपा मीडिया प्रभारी डिजिटल अरेस्ट के शिकार, 17 FIR का डर दिखाकर साइबर अपराधियों ने कमरे में किया कैद

UP पुलिस भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित, चयनित अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट पर अपलोड

जीतू पटवारी की नई टीम की पहली बैठक से दिग्गज नेताओं ने बनाई दूरी, स्वागत में बिछाया गया था रेड कॉर्पेट

इंदौर में हटेगा BRTS, मुख्यमंत्री मोहन यादव का बड़ा ऐलान

BJP ने केजरीवाल के आवास के बाहर किया प्रदर्शन, हिरासत में लिए गए नेता

अगला लेख