Inside story : भाजपा नेताओं के दिल्ली दौरे और सियासी मेल-मुलाकातों ने बढ़ाया सियासी तापमान!

विशेष प्रतिनिधि
गुरुवार, 23 सितम्बर 2021 (18:59 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजनीति में इन दिनों नेताओं की दिल्ली दौरे और सियासी मेल-मुलाकातें बेहद चर्चा के केंद्र में है। इन मुलाकातों ने भाजपा और कांग्रेस दोनों ही खेमों में हलचलें तेज कर दी है। सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा के दिग्गज नेताओं की लगातार दिल्ली दौड़ पिछले लंबे समय से लगातार जारी है और वह दिनों-दिन तेज होती जा रही है। भाजपा  नेताओं की दिल्ली परिक्रमा ने कई तरह की सियासी अटकलों को गर्मा दिया है।

सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ दूसरे अन्य मंत्रियों के लगातार दिल्ली दौरों को सियासत के जानकार बेहद महत्वपूर्ण बता रहे है और इसके प्रदेश की भविष्य का राजनीति से भी जोड़कर देख रहे है। वहीं दूसरी ओर भाजपा में लगातार हाईलेवल बैठकों के दौर ने भी सियासी तापमान को अचानक से बढ़ा दिया है। भाजपा प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव लगातार भोपाल में कैंप किए हुए है और उनकी पार्टी के नेताओं के साथ मैराथन बैठकों का सिलसिला लगाता जारी है। वहीं गुरुवार शाम भाजपा प्रदेश दफ्तर में पार्टी कोर ग्रुप की बैठक भी हुई।

दूसरी ओर केंद्र में मंत्री बनने के बाद पहली ग्वालियर-चंबल के दौरे पर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपना शक्ति प्रदर्शन कर दिया। सिंधिया के स्वागत कार्यक्रम में जिस तरह से भाजपा संगठन और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सक्रिय दिखाई दिए उसने प्रदेश भाजपा में सियासी अटकलों को और तेज कर दिया। वहीं गुरुवार को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी मिले।   

वहीं गुरुवार ही को पूर्व नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के दिग्गज नेता अजय सिंह के जन्मदिन पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और कैलाश विजयवर्गीय उनको बधाई देने के लिए उनके बंगले पहुंचे। भाजपा नेताओं की बधाई को अजय सिंह ने सिर-माथे लिया और गले भी मिले। दरअसल अपने जन्मदिन के बहाने एक तरह से भोपाल में अजय सिंह ने अपना शक्ति प्रदर्शन भी कर दिया है।

राजनेता भले ही इन मेल-मुलाकातों को सौजन्य मुलाकतें बता रहे हो लेकिन सियासत के जानकार इन मुलाकातों के मायने अपने-अपने तरह से तलाश रहे है।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

अरविंदर लवली इस्तीफा : कांग्रेस की दिल्ली इकाई में गुटबाजी, बाबरिया के खिलाफ गुस्सा

तिहाड़ में CM केजरीवाल से नहीं मिल पाएंगी पत्नी सुनीता केजरीवाल, जेल प्रशासन ने रद्द की इजाजत

भारत यात्रा रद्द कर अचानक चीन पहुंचे टेस्ला के मालिक एलन मस्क, PM ली कियांग से की मुलाकात

प्रज्वल रेवन्ना के अश्लील वीडियो का मामला, इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला

Lok Sabha Election : कांग्रेस का बड़ा आरोप, दूसरे चरण से हताश PM मोदी फैला रहे डर

E mail में गोवा हवाई अड्डे पर बम रखा होने का किया दावा, सुरक्षा बढ़ाई

Weather Update: उत्तर से दक्षिण भारत तक भीषण गर्मी का तांडव, बंगाल में लू का अलर्ट

इंदौर से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम का नामांकन वापस लेना जीतू पटवारी की बड़ी हार!

इंदौर लोकसभा प्रत्याशी अक्षय बम ने नामांकन वापस लिया, मप्र में कांग्रेस को बड़ा झटका

पाकिस्तान में जज को ही कर लिया किडनैप, फिर ऐसे किया रिहा

अगला लेख