रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए भगवान जुगल किशोर को न्योता, बोले वीडी शर्मा 22 जनवरी को देश में मनाई जाएगी दीपावली

विकास सिंह
मंगलवार, 9 जनवरी 2024 (16:14 IST)
अयोध्या में 22 जनवरी को राममंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए पन्ना के भगवान जुगल किशोर को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष वीडी शर्मा ने आमंत्रण दिया। इसके साथ भाजपा अध्यक्ष ने पन्ना के लोगों को अयोध्या आने के लिए आमंत्रण दिया। इस मौके पर भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आज हम सब लोग हमारे सभी पन्ना के नागरिक, सभी समाज के लोग आज जुगल किशोर भगवान को भी हम आमंत्रण देने के लिए आए हैं कि महाराज आप भी आइए और पधारिए क्योंकि भगवान के आशीर्वाद से ही सब हो रहा है।

उन्होंने कहा कि दुनिया में 22 जनवरी 2024 को एक नया इतिहास बनने वाला है। अयोध्या में 500 सालों से ज्यादा समय के इतंजार के बाद रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। लाखों लोगों के बलिदान के बाद यह दिन आया है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत की उपस्थिति में रामलला विराजमान होंगे। इस दिन देशभर के मंदिरों में दिवाली मनाई जाएगी।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में भी जश्न का माहौल है। पत्थरबाजी अब बंद हो चुकी और लाल चौक पर अब जश्न मनाया जाता है। भारत माता की जय के नारे अब सुनाई देते हैं। अगर कोई व्यवधान पैदा करने की कोशिश करेगा तो उसका भी जवाब दिया जाएगा।

पन्ना में शुरू हुआ स्वच्छता अभियान- इससे पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने आज पन्ना में राममंदिर से स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने  कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छता के लिए हमेशा प्रेरित करते रहे हैं, इसी का प्रमाण है कि लोगों में जागरूकता बढ़ी और देश स्वच्छता की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि जब स्वच्छता का सवाल देशभर में आता है तो इंदौर और भोपाल का नाम सबसे आगे आता है। इंदौर स्वच्छता में पहला स्थान हासिल करता है। राजधानी भोपाल भी स्वच्छता के मामले में पीछे नहीं रहा है। पन्ना भी स्वच्छता में एक नंबर बनेगा, हम इस संकल्प को पूरा करेंगे। प्रदेश के शहर हो या गांव लोगों ने स्वच्छता अभियान में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया है।
 
<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

ओपन मैरिज, सेक्‍स की डिमांड, वेश्‍यावृत्ति और अफेयर, ऐसी है 1.3 बिलियन डॉलर के इस हाईप्रोफाइल केस की कहानी

कौन हैं पूर्व IPS शिवदीप लांडे, बिहार में बनाई नई राजनीतिक पार्टी

TMC MPs Clash : रोती नजर आईं महुआ मोइत्रा, गुस्से में ममता बनर्जी, TMC सांसदों की लड़ाई की पूरी कहानी

देशभर में लागू हुआ Waqf कानून, पश्चिम बंगाल में हिंसा, पथराव और आगजनी, पुलिस ने छोड़ी आंसूगैस, लाठीचार्ज

EPFO में खुद जनरेट कर सकते हैं UAN, सरकार की नई सुविधा, बस करना होगा यह काम

सभी देखें

नवीनतम

मस्जिद के वकील वारसी का स्पष्टीकरण, जुमा मस्जिद नाम से गलत बोर्ड भेजा गया

सीएम हेल्‍पलाइन में बढ़ा लोगों का भरोसा, 17 हजार से ज्‍यादा शिकायतें दर्ज, विभागों को क्‍यों नहीं दिख रही लोगों की तकलीफें

CWC में बोले शशि थरूर, कांग्रेस को होना चाहिए आशा और सकारात्मक विमर्श की पार्टी, मतदाताओं का समर्थन फिर से करें हासिल

LIVE: दिल्ली दंगा मामले में कोर्ट पहुंचे कपिल मिश्रा

भारतीय नौसेना की बढ़ेगी ताकत, भारत सरकार ने Rafale M जेट की खरीद को दी मंजूरी

अगला लेख