झाबुआ में कोरोना काल संघर्ष: 900 गांवों में बांटे गए 40 हजार मेडिकल किट

Webdunia
सोमवार, 6 सितम्बर 2021 (16:33 IST)
इंदौर, सामाजिक संस्था शिवगंगा समग्र ग्रामविकास परिषद् द्वारा ब्रिलियंट कॉन्वेंशन सेन्टर में कार्यक्रम झाबुआ – कोरोना काल की संघर्ष गाथा और आगे की राह.... का आयोजन किया गयाI

कार्यक्रम में इंदौर के 150 से ज्यादा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेI संचालन मिलिंद दांडेकर, प्रोफेसर SGSITS institute द्वारा किया गयाI कार्यक्रम में संस्था के कार्यकर्ता राजाराम कटारा ने मेडिकल किट वितरण में आई चुनौतियों के बारे में बताया कि किस तरह सामूहिक प्रयास से वृहत रूप में जागरूकता एवं प्रशिक्षण वर्ग के माध्यम से इस महामारी को रोकथाम का प्रयास किया गयाI

चारण कोटरा ग्राम से आये ओंकार गामड़ ने भी अपने अनुभव साझा किया कि किस तरह मेडिकल किट के माध्यम से उनके गांव में आशा की नई किरण का संचार हुआI इस अभियान में संस्था की और से प्रबंधक नितिन धाकड़ ने अतिथियों को बताया की इस अभियान में शिवगंगा 3000 कार्यकर्ताओं ने covid प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन किया गयाI 30 कार्यकर्ताओं की टीम ने शिवगंगा आश्रम धरमपुरी में में 40 दिनों तक सतत कार्य करते हुए 40 हजार मेडिकल किट का निर्माण कियाI

इसके साथ ही संस्था ने वृहत स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जिसमें 12400 ग्रामवासियों को प्रशिक्षित किया गयाI कार्यक्रम में शामिल हुए इंदौर वासी ये ये जानकर अभिभूत हुए की किस प्रकार इस अभियान ने 1200000 परिवारों को प्रभावित किया एवं उन्हें कोरोना से निकलने में मदद कीI राजाराम कटारा ने मेडिकल किट के लिए मिले आर्थिक सहयोग के लिए इन्दोरवासियों का आभार प्रकट व आह्वान किया कि हम साथ मिलकर इस तरह का सामाजिक बदलाव ला सकते हैंI

कोरोना के अनुभव को देखते हुए झाबुआ में चिकित्सीय सेवाओं की आवश्यकताओं की ओर भी ध्यान दिलाया गयाI
शिवगंगा द्वारा झाबुआ में स्वस्थ गांव रोगी सहायता केंद्र का शुभारंभ किया गया हैं जिसके माध्यम से वनवासी भाइयों को उचित मूल्य में चिकित्सा सेवा उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जायेगाI भविष्य में यह केंद्र इंदौर दाहोद एवं बरोदा के स्पेशलिस्ट डॉक्टर को भी जोड़ेगाI  यह केंद्र ग्रामवासियों को मोबाइल टेस्टिंग सुविधा भी प्रदान करेगा साथ ही विभिन्न शासकीय योजनाओ से भी जोड़ेगाI  इस हेतु बड़े स्तर पर जनसहयोग की आवश्यकता हैI

कार्यक्रम में कार्यक्रम में संस्था के संरक्षक हर्ष चौहान, अध्यक्ष राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति‍ आयोग दिल्ली,  इंदौर पूर्व महापौर मालिनी गौड़ द्वारा शिवगंगा की वार्षिक रिपोर्ट का भी अनावरण किया गयाI कार्यक्रम में पवन सिंधानिया, आर के जैन, महेंद्र जैन आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख