नौकरी के नाम पर ठगी, सॉफ्टवेयर डेवलपर गिरफ्तार

Webdunia
रविवार, 24 सितम्बर 2017 (14:13 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की साइबर क्राइम पुलिस ने फर्जी कंसल्टेंसी खोलकर बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगने वाले उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ जिला निवासी आरोपी को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी एक कंपनी में सॉफ्टवेयर डेवलपर बताया गया है।
 
साइबर क्राइम पुलिस सूत्रों के अनुसार भोपाल का अशोक गार्डन निवासी एक बेरोजगार युवक प्राइवेट जॉब करता है। उसने एक लिखित शिकायती आवेदन पत्र में बताया कि नौकरी की तलाश करने व नौकरी न लगने पर इंटरनेट पर रिज्यूम डाला था। करीब 1 माह बाद फरियादी के मोबाइल पर अलग-अलग मोबाइल नंबरों से कॉल आया। फरियादी को एक बड़ी कंपनी की कंसल्टेंसी का नाम बताकर अज्ञात लोगों द्वारा ठग लिया गया।
 
साइबर क्राइम ने मामले की जांच में पाया कि एक बड़ी कंपनी के नाम पर फर्जी कंसल्टेंसी खोली गई है जिसके माध्यम से बेरोजगारों को भ्रमित कर ठगा जा रहा है। साइबर पुलिस द्वारा नोएडा, उत्तरप्रदेश जाकर कंसल्टेंसी चलाने वाले मालिक शैलेष मिश्रा से पूछताछ की गई। पूछताछ में शैलेष ने बेरोजगारों को नौकरी के नाम पर बैंक खातों में पैसा डलवाना स्वीकार किया है। 
 
पूछताछ में आरोपी शैलेष ने बताया कि वह नोएडा में सॉफ्टवेयर डेवलपर है। उसकी प्रसिद्ध जॉब पोर्टल के नाम से मिलती-जुलती कंसल्टेंसी है। आरोपी बेरोजगार लोगों को बड़ी कंपनी में नौकरी दिलाने दावा करता था और अपना टारगेट बनाकर भ्रमित कर पैसा ऐंठा करता था। आरोपी करीब 50 लोगों से नौकरी के नाम पर लाखों रुपए ऐंठ चुका है। साइबर क्राइम पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। (वार्ता) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड

अगला लेख