भोपाल में हाई प्रोफाइल मामला, वाणिज्य विभाग की संयुक्त आयुक्त ने लगाया दुष्कर्म का सनसनीखेज आरोप

Webdunia
सोमवार, 6 अगस्त 2018 (22:03 IST)
भोपाल। प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक हाईप्रोफाइल दुष्कर्म का मामला मीडिया में आने के बाद पूरे शहर में सनसनी फैल गई है। मामला गाजियाबाद की वाणिज्य विभाग की संयुक्त आयुक्त का है, जो हाल ही में नोएडा से भोपाल में एक भाजपा नेता से मिलने के लिए आई थी। इस महिला अधिकारी ने विभाग के ही झांसी में पदस्थ उपायुक्त पंकज सिंह पर दुष्कर्म करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। कमला नगर पुलिस थाने ने मामला दर्ज कर लिया है और इस मामले की सुनवाई सोमवार को अदालत में हुई।
 
 
गाजियाबाद की वाणिज्य विभाग की संयुक्त आयुक्त महिला ने आरोप लगाया है कि भदभदा रोड स्थित होटल में जब वह ठहरी हुई थी, तब उपायुक्त पंकज सिंह ने उनके साथ दुष्कर्म किया। यह घटना 2 अगस्त की है। 41 वर्षीय महिला का कहना था कि मैं बीते 8 सालों से पंकज से परिचित हूं जिनकी उम्र 43 वर्ष है।
 
महिला ने कमला नगर पुलिस थाने में शिकायत की कि मैं नोएडा से भोपाल आई और 2 अगस्त को भदभदा रोड पर स्थित एक होटल में ठहरी हुई थी। पंकज सिंह ने मुझे फोन किया और मेरे होटल के बारे में जानकारी ली। जब रात के 12 बज रहे थे, तब अचानक मेरे रूम का दरवाजा बजा। दरवाजे खोलने पर वहां पंकज को पाया। पंकज जबरन मेरे रूम में घुस आया और विरोध करने के बाद भी उसने मेरे साथ दुष्कर्ष किया।
 
5 अगस्त को मुझे वापस दिल्ली जाना था लेकिन पंकज ने मुझे जाने नहीं दिया। उसने मेरे साथ गाली-गलौज के साथ साथ मारपीट भी की। आखिरकार मुझे 6 अगस्त को कमला नगर पुलिस थाने की शरण लेनी पड़ी, जहां से मेरा मेडिकल भी करवाया गया।

चूंकि यह हाईप्रोफाइल मामला था, लिहाजा पुलिस भी सक्रिय हो गई। महिला ने सोमवार को अदालत में न्यायाधीश के सामने अपने बयान दर्ज करवाए। इस पूरे मामले में अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और झांसी में पदस्थ उपायुक्त पंकज सिंह का पक्ष भी सामने नहीं आया है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

अरविंदर लवली इस्तीफा : कांग्रेस की दिल्ली इकाई में गुटबाजी, बाबरिया के खिलाफ गुस्सा

तिहाड़ में CM केजरीवाल से नहीं मिल पाएंगी पत्नी सुनीता केजरीवाल, जेल प्रशासन ने रद्द की इजाजत

भारत यात्रा रद्द कर अचानक चीन पहुंचे टेस्ला के मालिक एलन मस्क, PM ली कियांग से की मुलाकात

प्रज्वल रेवन्ना के अश्लील वीडियो का मामला, इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला

Lok Sabha Election : कांग्रेस का बड़ा आरोप, दूसरे चरण से हताश PM मोदी फैला रहे डर

E mail में गोवा हवाई अड्डे पर बम रखा होने का किया दावा, सुरक्षा बढ़ाई

Weather Update: उत्तर से दक्षिण भारत तक भीषण गर्मी का तांडव, बंगाल में लू का अलर्ट

इंदौर से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम का नामांकन वापस लेना जीतू पटवारी की बड़ी हार!

इंदौर लोकसभा प्रत्याशी अक्षय बम ने नामांकन वापस लिया, मप्र में कांग्रेस को बड़ा झटका

पाकिस्तान में जज को ही कर लिया किडनैप, फिर ऐसे किया रिहा

अगला लेख