'महाराज' को कमान नहीं मिलने पर भड़कीं मंत्री, सिंधिया ने साधी चुप्पी

विशेष प्रतिनिधि
भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस में अध्यक्ष पद को लेकर घमासान बढ़ता जा रहा है। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पद के दावेदार ज्योतिरादित्य सिंधिया को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का अध्यक्ष बनाए जाने से अब उनके समर्थक नाराज हो गए हैं।

कमलनाथ कैबिनेट में महिला बाल विकास मंत्री और सिंधिया की कट्टर समर्थक इमरती देवी 'महाराज' को नई जिम्मेदारी मिलने पर खुश नहीं हैं। मीडिया से बात करते हुए इमरती देवी ने साफ कहा कि अगर जिम्मेदारी दी जानी चाहिए थी तो मध्य प्रदेश की दी जानी चाहिए, उधर कौन पूछेगा।

इमरती देवी ने कहा कि मैं इस पर कुछ भी नहीं बोल सकती, महाराज जानें और उनकी सरकार जानें, राहुल गांधी जी जानें, मैं तो इससे खुश नहीं हूं। काहे की जिम्मेदारी, जिम्मेदारी देना है तो मध्य प्रदेश की दें, तब जिम्मेदारी मानी जाएगी, कौन पूछ रहा है उधर।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के उम्मीदवार तय करने के लिए पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को 6 सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है। जिसके बाद सिंधिया जो मध्य प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनने के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे, वे अब इस दौड़ से बाहर हो गए हैं, जिसके बाद उनके समर्थक नाराज हो गए हैं।

भाजपा में जाने की अफवाह : पिछले कुछ समय से मध्य प्रदेश में सोशल मीडिया पर ज्योतिरादित्य सिंधिया की भाजपा में शामिल होने की अफवाह चल रही है। जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के मोदी सरकार के फैसले का समर्थन करने के बाद शुरू हुआ अफवाहों और अटकलों का दौर बढ़ता ही जा रहा है।

इस बीच ग्वालियर-चंबल के कई भाजपा नेताओं ने सोशल मीडिया पर सिंधिया के भाजपा में शामिल होने के कयासों को लेकर टीका-टिप्प्णी की। वहीं इस पूरे मुद्दे पर अब सिंधिया ने चुप्पी साध रखी है। वहीं अब जब कांग्रेस आलाकमान ने उनको एक तरह से मध्य प्रदेश की सियासत से दूर कर दिया है, तब उनके समर्थक बेचैन हो गए हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन जीता तो कौन होगा PM, अरविंद केजरीवाल ने दिया जवाब

Jammu-Kashmir : जम्मू में प्रचंड गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 5 से 15 घंटों की बिजली कटौती निकाल रही है जान

अनचाही कॉल्स रोकने के लिए सरकार ने बनाया बड़ा प्लान

Swati Maliwal case : स्वाति मालीवाल मामले पर पहली बार अरविंद केजरीवाल का बयान, जानिए क्या बोले

मांएं क्‍यों कर रहीं हत्‍याएं, अब नागपुर में मां ने की 3 साल की बेटी की हत्‍या, शव सड़क पर लेकर घूमती रही

पंडित प्रदीप मिश्रा की कथाओं पर रोक की मांग, क्या है चुनावों से कनेक्शन?

Pune car accident: जमानत को लेकर हंगामे के बाद आरोपी किशोर को निगरानी केंद्र भेजा

Weather Update: राजस्थान में पारा 48 डिग्री पर पहुंचा, कई राज्यों के लिए IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

8 राज्यों की 58 सीटों पर आज थमेगा प्रचार का शोर, 25 मई को वोटिंग

निर्वाचन आयोग ने सुप्रीम कोर्ट को बताया, क्यों देरी से जारी हो रहा है वोटिंग डेटा?

अगला लेख