Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

8वीं क्लास के स्टूडेंट की शिकायत पर मुख्यमंत्री कमलनाथ का एक्शन, तेज डीजे बजाने वालों पर कार्रवाई के निर्देश

Advertiesment
हमें फॉलो करें 8वीं क्लास के स्टूडेंट की शिकायत पर मुख्यमंत्री कमलनाथ का एक्शन, तेज डीजे बजाने वालों पर कार्रवाई के निर्देश
भोपाल , शनिवार, 16 फ़रवरी 2019 (09:51 IST)
भोपाल। सूबे में स्कूल और बोर्ड परीक्षाओं और शादी का सीजन एक साथ होने से देर रात तक बजने वाले डीजे से छात्रों को पढ़ाई में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
 
कुछ ऐसी ही परेशानी का सामना झाबुआ के गांव मदरानी के आठवीं क्लास के स्टूडेंट हिमांशु को करना पड़ रहा था। जिस पर हिमांशु ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को अपने हाथों से पत्र लिखकर विभिन्न आयोजनों में देर रात तक डीजे बजाने के कारण पढ़ाई प्रभावित होने की शिकायत की।
 
हिमांशु का पत्र मिलने के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हिमांशु को पत्र लिखकर उनकी चिंता को सही ठहराया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के एसपी और कलेक्टर को निर्देश दिए है कि देर रात तक डीजे बजाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही डीजे बजाने वालों पर भी रोक लगाने के निर्देश दिए है।
 
webdunia
वहीं मुख्यमंत्री के इस निर्देश के बाद हरकत में आए झाबुआ जिला प्रशासन ने परीक्षा के समय में विवाह समारोह में बजने वाले डीजे को जब्त कर लिया है। वहीं आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पुलवामा हमले के बाद मोदी सरकार ने उठाए यह 4 बड़े कदम, लोगों को अब भी इस बात का इंतजार