सड़क चौड़ीकरण के लिए हटाई माधवराव सिंधिया की प्रतिमा, 4 अधिकारी निलंबित

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 17 नवंबर 2024 (08:36 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश के कटनी जिले में कांग्रेस के दिवंगत नेता माधवराव सिंधिया की प्रतिमा को आपत्तिजनक तरीके से हटाए जाने के बाद भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने अपने 2 अधिकारियों को निलंबित कर दिया और अन्य को कारण बताओ नोटिस जारी किया। निर्माण कंपनी के भी 2 अधिकारियों को हटा दिया गया है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस संबंध में सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया था।
 
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में प्रतिमा के गले में फंदा बांधकर उसे एक भारी भरकम मशीन की मदद से हटाते हुए देखा जा सकता है। दिवंगत माधवराव सिंधिया केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता हैं। ज्योतिरादित्य ने 2020 में कांग्रेस छोड़कर सत्तारूढ़ भाजपा का दामन थाम लिया था।
 
एनएचएआई (कटनी) के परियोजना निदेशक आनंद प्रसाद ने बताया, हमने दो कर्मचारियों टीम लीडर राजेश कुमार नेमा और सहायक पुल अभियंता दीपक सोनी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निर्माण कंपनी के इंजीनियर मनोज वर्मा और आशीष सिंह परिहार को भी निलंबित कर दिया गया है। एनएचएआई के अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किए गए हैं।
 
उन्होंने एक बयान में बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 30 का हिस्सा कटनी बाईपास को दो लेन से बढ़ाकर चार लेन का किया जा रहा है। सिंधिया की प्रतिमा पहले से ही चाका जंक्शन पर स्थापित है और इसे दूसरी जगह स्थानांतरित किया जाना था। हालांकि खबरों में प्रतिमा को आपत्तिजनक तरीके से स्थानांतरित करने पर संज्ञान लेते हुए यह कार्रवाई की गई।
Edited by : Nrapendra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कौन हैं महरंग बलोच, जिनसे पाकिस्तानी फौज भी खाती है खौफ?

kunal kamra controversies : कुणाल कामरा कैसे बने चर्चित कॉमेडियन, विवादों से रहा है पुराना नाता

सुनिता विलियम्स की वापसी अटकी थी राजनीति के कारण

सांसदों का वेतन बढ़ा, 34 हवाई यात्राएं, 50 हजार यूनिट, जानिए आपके माननीयों और क्या-क्या मिलता है फ्री

क्या प्रेंग्नेंट है मुस्कान, टेस्ट से सामने आएगा सच, साहिल ने मांगा सरकारी वकील, जानिए कैसी बीत रही हैं दोनों की रातें

सभी देखें

नवीनतम

Weather Update: जम्मू कश्मीर और लद्दाख में बारिश और बर्फबारी, मैदानी भागों में भीषण गर्मी

LIVE: अश्लील सीडी कांड में बढ़ी भूपेश बघेल की मुश्किल, CBI ने कसा शिकंजा

सोनू सूद की पत्नी सोनाली का भयानक एक्सीडेंट, अब कैसी है उनकी हालत?

चीन ने तिब्बत हड़प लिया, दुनिया ने भुला दिया, चीन के जुल्म सहने को मजबूर हैं तिब्बती

दुनिया के सबसे प्रदूषित शहर की सेहत सुधारने की कवायद

अगला लेख