मध्यप्रदेश में आज से गांव की सभी और शहरों में खुलेगी मोहल्लों की दुकानें, भोपाल, इंदौर समेत 6 जिलों और कंटेनमेंट इलाकों में कोई ढील नहीं

सिनेमाघर, मॉल, जिम, होटल, ब्यूटी पार्लर, सैलून रहेंगे बंद

विकास सिंह
रविवार, 26 अप्रैल 2020 (00:05 IST)
भोपाल। कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन में गृहमंत्रालय की तरफ से कुछ ढील दिए जाने के बाद मध्यप्रदेश में दुकानों को खोलने की छूट देने का फैसला शिवराज सरकार ने लिया है। रविवार से गांव और शहरों में शर्तो के साथ दुकानें खोले जाने के फैसले की जानकारी खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी है।  
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में मोहल्लों की आवश्यक वस्तुओं की दुकानें रविवार से पूरी तरह खोल दी जाएगी। हलांकि कोरोना के संक्रमण के चलते हॉटस्पॉट और कंटेनमेंट वाले इलाकों में यह छूट नहीं मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब भी मेन मार्केट के साथ सिनेमाघर, मॉल, जिम, होटल, ब्यूटी पार्लर, सैलून पूरी तरह बंद रहेंगे और इनको खोलने की कोई छूट नहीं दी जा रही है। इसके साथ हॉटस्पॉट और कंटेनमेंट एरिया में कोई भी दुकानें नहीं खोली जाएगी। इस दौरान सभी सुरक्षात्मक उपायों एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया जाएगा। 
 
वहीं रविवार यानि कल से प्रदेश के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में सभी तरह की दुकानें खोले जाने के फैसले की जानकारी भी मुख्यमंत्री ने दी है। यदि कोई गांव कंटेनमेंट एरिया में है तो वहां दुकानें खोलने की अनुमति नहीं होगी। 
मुख्यमंत्री ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को प्रभावी ढंग से निपटाने के लिए प्रत्येक जिले में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप का गठन किया गया है, यह क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप अपने जिले की परिस्थितियों को देखते हुए दुकानों को खोलने या ना खोलने का फैसला कर सकते हैं। 

भोपाल इंदौर समेत 6 जिलों में छूट नहीं – कोरोना से बुरी तरह प्रभावित भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, धार, खरगोन जिले में दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं होगी। इससे पहले भोपाल और इंदौर कलेक्टर ने पहले ही साफ कर दिया है कि उनके इलाके में अभी कोई ढील नहीं दी जाएगी।
 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

10 रुपए के लिए पिता का सिर काटा, मुंडी लेकर थाने पहुंचा

RSS की पसंद का होगा मध्यप्रदेश का नया भाजपा अध्यक्ष, मोहन भागवत के भोपाल दौरे से बढ़ी सियासी हलचल

SEBI की पूर्व प्रमुख माधबी पुरी बुच पर नहीं दर्ज होगी FIR, बॉम्बे हाईकोर्ट ने दी 4 हफ्ते की राहत

सुप्रीम कोर्ट ने दी व्यवस्था, किसी को मियां तियां व पाकिस्तानी कहना अपराध नहीं

UP : CM योगी ने क्यों कहा, जो हमारा है, हमें मिलना चाहिए, SP पर साधा निशाना

सभी देखें

नवीनतम

जॉर्डन की सेना ने भारतीय नागरिक को मारी गोली, शशि थरूर ने MEA से की यह अपील

Ayodhyadham: ऋषभदेव जैन मंदिर में पंचकल्याणक प्रतिष्ठा एवं महामस्तकाभिषेक महोत्सव

सरपंच हत्या के मुख्य आरोपी कराड ने बीड में दबदबा कायम रखने के लिए गिरोह बनाए थे : आरोप-पत्र

बेल्जियम और भारत व्यापक रक्षा संधि के लिए हैं आशान्वित, मोदी से मुलाकात के बाद घोषणा

यूनियन कार्बाइड के कचरे को भस्म करने के दूसरे दौर का परीक्षण टला, बुधवार शाम से शुरू होने की संभावना

अगला लेख