MP के स्कूलों में 15 जून से नहीं शुरू होगा नया सेशन,12वीं बोर्ड एग्जाम की तारीखों का एलान 5 जून के बाद

विकास सिंह
मंगलवार, 25 मई 2021 (10:20 IST)
भोपाल। कोरोना के चलते मध्यप्रदेश के स्कूलों में नया सेशन 15 जून से नहीं शुरु हो सकेगा। नया सेशन को शुरु करने को लेकर अभी स्कूल शिक्षा विभाग ने कोई तैयारी की भी नहीं है। ये कहना है कि स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का। कोरोना के चलते किसी भी तरह बच्चों और शिक्षकों को खतरे नहीं डालने के चलते स्कूल शिक्षा विभाग अभी स्कूलों को खोले जाने के किसी भी प्रस्ताव पर विचार भी नहीं कर रहा है। अभी कोरोना से मुकाबला करना ही पहला लक्ष्य है।  
 
वहीं स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि प्रदेश में 12 वीं बोर्ड के एग्जाम पर निर्णय पांच जून के बाद लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जून के पहले सप्ताह में कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा कर यह तय किया जाएगा कि एग्जाम किस तरह करवाए जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी निर्णय लेते समय बच्चों और शिक्षकों की सुरक्षा को ध्यान में रखा जाएगा।

वहीं बच्चों और शिक्षकों के कोरोना वैक्सीन लगने के बाद परीक्षा कराने के सवाल शिक्षा मंत्री ने कहा कि वैक्सीन लगने के बाद परीक्षा होगी तो पांच महीने लग जाएंगे, इसलिए वैक्सीनेशन से पहले कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए परीक्षा कराने पर विचार किया जाएगा।गौरतलब है कि स्कूल शिक्षा विभाग ने 12वीं बोर्ड परीक्षा की सभी तैयारियां कर ली थी और तारीखों का एलान भी कर दिया था लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते परीक्षा को स्थगति कर दिया गया था।

वहीं अब जब प्रदेश में कोरोना का संक्रमण काबू में है और बोर्ड ने परीक्षा करने के पैटर्न में कोई बदलाव नहीं किया है और न ही परीक्षा कराने के पैटर्न में  ऐसा कोई बदलाव प्रस्तावित है तो अब स्थिति सामान्य होने पर बोर्ड पुराने पैटर्न के मुताबिक ही परीक्षा कराएगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बैकों के सर्वर डाउन होने से UPI Payment में देरी से ग्राहक परेशान, सोशल मीडिया पर शिकायतों का अंबार

पुराने भोपाल से हिंदुओं के पलायन का RSS का दावा सियासत या फिर मजबूरी?

ATM, UPI, GST से लेकर बैंक जमा तक 1 अप्रैल से होंगे 10 बदलाव, आपकी जेब पर क्या होगा असर

राणा सांगा को गद्दार कहने वाले सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर हमला

RAW पर प्रतिबंध की मांग, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार, अमेरिकी संस्थान ने उगला जहर तो भारत ने लगाई लताड़

सभी देखें

नवीनतम

कुणाल कामरा ने टी-सीरीज पर साधा निशाना, लगाया यह आरोप...

राणा सांगा विवाद पर अखिलेश यादव का यू टर्न, BJP पर बरसे, बयान देने वाले रामजी लाल सुमन के घर पर हमला

क्‍या भारत-चीन संबंध होंगे बेहतर, LAC को लेकर हुई समीक्षा बैठक

किसानों को धोखा देने से किसी का भला नहीं होगा : निर्मला सीतारमण

LIVE: भूकंप के झटकों से कांपा पड़ोसी देश नेपाल

अगला लेख