मध्यप्रदेश में भीषण बस हादसे में 10 लोगों की मौत, 47 घायल

Webdunia
सोमवार, 21 मई 2018 (19:45 IST)
गुना (मप्र)। मध्यप्रदेश के गुना जिले में सोमवार सुबह रूठियाई कस्बे के समीप एक बस सड़क के किनारे खड़े ट्रक के पीछे से टकरा गई। हादसे में बस में सवार 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 47 लोग घायल हो गए। निजी यात्री बस उत्तरप्रदेश के बांदा जिले से अहमदाबाद जा रही थी।
 
 
गुना पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक विवेक अस्थाना ने बताया कि सोमवार तड़के करीब 4.30 बजे उत्तरप्रदेश के बांदा से अहमदाबाद जा रही बस गुना से लगभग 8 किलोमीटर दूर रूठियाई कस्बे के पास सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक से पीछे से टकरा गई। हादसे में बस चालक सहित 7 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि 3 लोगों ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों में डेढ़ साल की एक बच्ची भी शामिल है।
 
उन्होंने बताया कि हादसे में घायल हुए 47 बस यात्रियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें 3 की हालत गंभीर है। पोस्टमॉर्टम के बाद मृतकों के शव उनके परिजन को सौंप दिए हैं।
 
धरनावदा पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक नीरज बिरथरे ने बताया कि अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ भादंवि की संबद्ध धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। ट्रक चालक फरार है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बस हादसे में मृतकों के प्रति शोक व्यक्त किया है। एसडीएम दिनेश शुक्ला ने बताया कि जिला प्रशासन ने प्रत्येक मृतक के परिजन को 15,000 रुपए तथा प्रत्येक घायल को 7,500 रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

PM मोदी बोले- सामाजिक और धार्मिक संगठनों को धमका रहीं ममता बनर्जी, TMC लांघ रही शालीनता की हदें

फूलपुर में भाषण नहीं दे सके राहुल और अखिलेश, जानिए क्या है वजह

निरहुआ के समर्थन में सभा, CM योगी ने आजमगढ़ से किया वादा

Live : दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता, केजरीवाल के घर से CCTV DVR जब्त

Mutual Fund ने दिखाया मजबूत भरोसा, शेयरों में किया 1.3 लाख करोड़ का निवेश

अगला लेख