कांग्रेस ने कमलनाथ को बताया भावी मुख्यमंत्री, नरोत्तम का तंज, भावी नेता प्रतिपक्ष की करें तलाश

विकास सिंह
शनिवार, 24 अक्टूबर 2020 (13:35 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश का राजनीतिक भविष्य और सियासत की दिशा करने वाले उपचुनाव में सियासत अब पूरे उफान पर है। प्रदेश में सरकार का भविष्य तय करने वाले उपचुनाव में भाजपा जहां जीत को लेकर आश्वस्त है वहीं कांग्रेस मानकर चल रही हैं कि वह चुनाव में सत्ता में वापसी करेगी। उपचुनाव की इस जंग में दोनों ही पार्टियों के बीच ट्वीटर वॉर भी शुरु हो गया है।

कांग्रेस का सत्ता में वापसी को लेकर किस कदर कॉन्फिडेंस में नजर आ रही है कि अब उसने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कमलनाथ को ‘भावी मुख्यमंत्री कमलनाथ जी’ लिखना शुरु कर दिया है। कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्वीट अकाउंट पर कमलनाथ की भिंड के मेहगांव सभा को लाइव करते हुए लिखा कि भावी मुख्यमंत्री कमलनाथ जी भिंड जिले की मेहगांव सीट से प्रत्याशी हेमंत कटारे के समर्थन में जनसभा करेंगे।  
 
‘भावी’ नेता प्रतिपक्ष की तलाश में जुटे कांग्रेस – वहीं कांग्रेस के कमलनाथ के भावी मुख्यमंत्री बताने पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसते हुए कांग्रेस को सरकार बनाने का ख्वाब देखना छोड़कर अभी से ‘भावी’ नेता प्रतिपक्ष की तलाश में जुट जाने की सलाह दी है। अपने ट्वीट में नरोत्तम मिश्रा ने लिखा कि “हकीकत ये हैं कि 03 नवंबर को जनता कमलनाथ जी का बोरिया-बिस्तर बांधकर उन्हें हमेशा के लिए विदा कर देगी। मेरी नेक सलाह है कि कांग्रेस,सरकार बनाने का ख्वाब छोड़कर'भावी' नेता प्रतिपक्ष की खोज में जुट जाए”।

<

हमको मालूम है जन्नत की हकीकत लेकिन
दिल को बहलाने के लिए गालिब,ये खयाल अच्छा है

हकीकत ये हैं कि 03 नवंबर को जनता कमलनाथ जी का बोरिया-बिस्तर बांधकर उन्हें हमेशा के लिए विदा कर देगी। मेरी नेक सलाह है कि कांग्रेस,सरकार बनाने का ख्वाब छोड़कर'भावी' नेता प्रतिपक्ष की खोज में जुट जाए। https://t.co/RpoT69t797

— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) October 24, 2020 >पहले भी किया था ट्वीट- ऐसा नहीं है कि कांग्रेस ने कमलनाथ को पहली बार मुख्यमंत्री के तौर पर बताया है। इससे पहले कमलनाथ ने 20 मार्च को जब मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था तब कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि इस ट्वीट को संभाल कर रखना। 15 अगस्त 2020 को कमलनाथ जी मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे। 
Show comments

Heatwave In India: भीषण गर्मी से झुलस रहा उत्तर भारत, पारा 50 के पार

मणिशंकर अय्यर ने क्या गलती की, मांगनी पड़ी माफी

नवाज शरीफ की जुबां पर 25 साल बाद आया सच, भारत के साथ यूं किया धोखा

Indore: मुकदमा खारिज किए जाने से नाखुश वादी ने न्यायाधीश की ओर जूतों की माला फेंकी

क्या मोदी सरकार 3.0 में रविवार के दिन छुट्‍टी नहीं रहेगी?

MP Weather : भट्टी की तरह तपे MP के शहर, पारा 48 के पार, बिना आंच के तली पूरियां, हीट वेव का अलर्ट

Heatwave In India : भीषण गर्मी की चपेट में उत्तर भारत, राजस्थान-‍हरियाणा में पारा 50 के पार

मणिशंकर अय्यर ने क्या गलती की, मांगनी पड़ी माफी

नवाज शरीफ की जुबां पर 25 साल बाद आया सच, भारत के साथ यूं किया धोखा

Lok Sabha Elections 2024 : चुनाव प्रचार के बाद PM मोदी 2 दिन कहां रहेंगे ध्यान में लीन?