उपचुनाव से पहले कांग्रेस में कलह, निशाने पर दिग्विजय सिंह !

चौधरी राकेश सिंह ने दिग्विजय सिंह पर साधा निशाना

विकास सिंह
शुक्रवार, 12 जून 2020 (14:01 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में 24 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव में उम्मीदवारों के चयन का लेकर कांग्रेस में सिर फुटौव्वल शुरु हो गया है। भिंड के मेहगांव सीट से कांग्रेस के टिकट की दावेदारी कर रहे चौधरी राकेश सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह अब खुल आमने सामने आ गए है। 
 
मेहगांव सीट से चौधरी राकेश सिंह को टिकट देने की सुगबुगाहट के बीच दिग्विजय सिंह ने उनका विरोध करते हुए लिखा था कि यदि कांग्रेस इस प्रकार धोखा देने वालों को भी नवाजेंगी तो ईमानदार कांग्रेस जनों के मन में पीड़ा होना स्वाभाविक है। 
ALSO READ: कोरोना काल में मध्यप्रदेश के उपचुनाव में इलेक्शन कमीशन साउथ कोरिया के मॉडल को अपनाएं : पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त
दिग्विजय सिंह के इस ट्वीट के बाद अब चौधरी राकेश सिंह ने भी ट्वीटर के जरिए उन पर हमला बोलते हुए कहा कि निष्ठा और त्याग की बात आदरणीय दिग्विजय सिंह जी कर रहे हैं, अच्छा होगा कि वे स्वयं पहल कर के फूल सिंह बरैया जी को राज्यसभा चुनाव में प्रथम वरीयता का उम्मीदवार बनाकर त्याग कर परचिय दें। कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह जी उनके परिवार और रिश्तेदारों को बहुत कुछ दिया है।
 
अजय सिंह भी कर चुके है विरोध – इससे पहले भिंड के मेहगांव सीट से चौधरी राकेश सिंह को टिकट दिए जाने का विरोध पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह और डॉक्टर गोविंद सिंह भी कर चुके है। 
ALSO READ: उपचुनाव में सिंधिया के तिलिस्म को तोड़ने के लिए बागियों के भरोसे कमलनाथ?
उपचुनाव को लेकर ग्वालियर-चंबल के नेताओं की पीसीसी चीफ कमलनाथ ने जो बैठक बुलाई थी उसमें चौधरी राकेश सिंह को टिकट देने की अटकलों पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने खुलकर अपनी नाराजगी जता दी। अजय सिंह ने साफ कह दिया कि अगर मेहगांव से पार्टी चौधरी राकेश सिंह को टिकट देती है तो वह पार्टी से इस्तीफा देने में भी नहीं हिचकेंगे। इसके साथ ही भिंड से ही आने वाले पूर्व मंत्री और सीनियर कांग्रेस नेता गोविंद सिंह ने भी अपनी नाराजगी जता दी।
 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

Lok Sabha Elections 2024 : दिल्ली की जनसभा में क्यों भावुक हो गए PM मोदी, देश की 140 करोड़ जनता को बताया अपना वारिस

पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना ने कांग्रेस में की वापसी

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

दिग्विजय ने 400 पार के नारे पर उठाए सवाल, भाजपा पर लगाया संविधान बदलने का आरोप

सचिन पायलट का बड़ा आरोप, बोले- भारत को विपक्ष मुक्त बनाना चाहती है BJP

अगला लेख