मध्यप्रदेश को 10 हजार करोड़ की सड़कों की सौगात, बोले नितिन गडकरी, 2024 के अंत तक प्रदेश में नेशनल हाईवे का नेटवर्क अमेरिका के होगा बराबर

विकास सिंह
मंगलवार, 30 जनवरी 2024 (18:00 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश को मंगलवार को 10 हजार करोड़ से अधिक की सड़क परियोजनाओं की सौगात मिली है। जबलपुर और भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री मोहन यादव की उपस्थित में हुए कार्यक्रम में 23 सड़क परियोजना का शिलान्यास किया गया। जबलपुर में आयोजित कार्यक्रम में मध्यप्रदेश को 2367 करोड़ की लागत से निर्मित 226 कि.मी. लंबी 9 राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क परियोजनाओं और भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के विकास को नई गति देने वाली 8,038 करोड़ रूपए लागत की 15 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया।

भोपाल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि मध्यप्रदेश में नेशनल हाईवे का तेजी से विस्तार हो रहा है। प्रदेश में इस साल के अंत तक 3 लाख करोड़ के नेशनल हाईवे की सड़कों का निर्माण हो जाएगा। उन्होंने कहा कि वह प्रदेश की जनता को विपश्वास दिलाते है कि साल 2024 के अंत तक मध्यप्रदेश का नेशनल हाईवे का सड़क नेटवर्क अमेरिका के बराबर होगा।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी  कहा कि प्रदेश में 7234 करोड़ की लागत से 27 रोप वे का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि झीलों के शहर भोपाल में झील के उपर रोप वे, केबल कार, स्काई बस चल सकती है। उन्होंने कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव से कहा कि वह इस प्रस्ताव केंद्र को भेजे और केंद्र इसके  निर्माण में पूरी मदद करेगी।

उन्होंने कहा कि आज सड़कों को लेकर मध्यप्रदेश की तस्वीर बदल गई है। पहले लोग मजाक में कहते थे कि नागपुर के हवाई अड्डे पर उतरने के बाद जब मध्यप्रदेश की तरफ जाते थे तो नागपुर के रोड पर नींद लग जाती थी और जैसे ही मध्यप्रदेश आता था नींद खुल जाती थी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि 10 हजार करोड़ के काम मामूली बात नहीं होती है। उन्होंने कहा कि आज का दिन मध्यप्रदेश के लिए कई मायनों में अलग हटकर है। मध्यप्रदेश देश के मध्य में स्थित होने के कारण आवागमन के लिए मध्यप्रदेश को चुना जाता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 17 जिले आज सड़कों से लाभन्वित हो रहे है।
 
<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

CM धामी ने बदले 18 स्थानों के नाम, औरंगजेबपुर हुआ शिवाजी नगर

कौन हैं निधि तिवारी, बनीं पीएम मोदी की Personal Secretary?

जानिए कौन हैं घिबली' आर्ट की शुरुआत करने वाले हयाओ मियाजाकी, कितनी संपत्ति के हैं मालिक

सावधान! अप्रैल-जून में पड़ेगी सामान्य से ज्यादा गर्मी, लू से होगा सामना

1 अप्रैल की रात से बैंकिंग से लेकर यूपीआई तक बदल रहे हैं ये नियम

सभी देखें

नवीनतम

MP : अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस के डिब्बे में लगी आग, यात्रियों में मचा हड़कंप, कोई हताहत नहीं

बंगाल में गैस सिलेंडर विस्फोट, 4 बच्चों समेत 7 लोगों की मौत

साइबर अपराधियों ने ओडिशा के पूर्व IT मंत्री से ठगे 1.4 करोड़

Chhattisgarh : बीजापुर में 13 माओवादी गिरफ्तार, बारूदी सुरंग विस्फोट में थे शामिल

जल संवर्धन के साथ उसका संरक्षण आज की महती आवश्यकता : मोहन यादव

अगला लेख