वित्तमंत्री ने स्वीकारा, मध्यप्रदेश सरकार ने 11 माह में लिया 23 हजार करोड़ का कर्ज

Webdunia
बुधवार, 24 फ़रवरी 2021 (16:35 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में बुधवार को सरकार ने स्वीकार किया कि उसने 11 माह के दौरान 23 बार में 23 हजार करोड़ रुपयों का कर्ज बाजार से लिया है।
 
वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने प्रश्नकाल के दौरान पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस विधायक बाला बच्चन के पूरक प्रश्नों के उत्तर में इस बात को स्वीकार किया। इस दौरान बच्चन ने आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए कहा कि राज्य सरकार को केंद्र सरकार से जीएसटी क्षतिपूर्ति के रूप में लगभग 2500 करोड़ रुपए केंद्र सरकार से लेना है। राज्य सरकार केंद्र सरकार को इस संबंध में पत्र भी लिख रही है, लेकिन उसका कोई जवाब तक नहीं दिया जा रहा है।
ALSO READ: गिरीश गौतम निर्विरोध बने मध्यप्रदेश विधानसभा के नए अध्यक्ष
बच्चन ने कहा कि राज्य सरकार को मिलने वाली राशि इस प्रदेश का हक है लेकिन केंद्र सरकार इसे नहीं दे रहा है। अन्य कांग्रेस सदस्यों ने भी बच्चन की बात का समर्थन करते हुए कहा कि एक तरफ केंद्र सरकार से धनराशि नहीं मिल रही है, वहीं राज्य सरकार को बार-बार कर्ज लेना पड़ रहा है। ऐसा करके ब्याज की अदायगी की रकम भी बढ़ाई जा रही है। बच्चन ने कहा कि सरकार ने इसके अलावा सिर्फ बाजार से लिए गए कर्ज की बात बताई है। विभिन्न वित्तीय संस्थाओं से लिए गए कर्ज की राशि नहीं बताई है।
 
वित्तमंत्री देवड़ा ने कहा कि वित्तीय संस्थाओं से लिए गए कर्ज के बारे में 31 मार्च के बाद बताया जा सकता है, जब वित्तीय लेखा संबंधी कार्य पूर्ण हो जाएंगे। साथ ही उन्होंने इस बात से भी इंकार किया कि केंद्र से जीएसटी क्षतिपूर्ति की राशि नहीं मिल रही है और केंद्र सरकार राज्य के पत्रों का जवाब भी नहीं दे रही है। हालाकि उन्होंने यह नहीं बताया कि जीएसटी क्षतिपूर्ति के रूप में राज्य को अब तक कितनी धनराशि मिली है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कौन हैं महरंग बलोच, जिनसे पाकिस्तानी फौज भी खाती है खौफ?

kunal kamra controversies : कुणाल कामरा कैसे बने चर्चित कॉमेडियन, विवादों से रहा है पुराना नाता

सुनिता विलियम्स की वापसी अटकी थी राजनीति के कारण

सांसदों का वेतन बढ़ा, 34 हवाई यात्राएं, 50 हजार यूनिट, जानिए आपके माननीयों और क्या-क्या मिलता है फ्री

क्या प्रेंग्नेंट है मुस्कान, टेस्ट से सामने आएगा सच, साहिल ने मांगा सरकारी वकील, जानिए कैसी बीत रही हैं दोनों की रातें

सभी देखें

नवीनतम

हाथोंहाथ हिसाब, बिहार में रेप पीड़िता ने दुष्कर्मी का मुंह तेजाब से जलाया, आंख भी झुलसी

कनाडाई खुफिया एजेंसी का दावा- भारत कर रहा है हमारे चुनावों में हस्तक्षेप

एमपी में प्रदूषण के स्‍तर में 140 प्रतिशत इजाफा, जहर से हो रहा फेफड़ों और सांस का कबाड़ा, महिलाएं सबसे ज्‍यादा टारगेट पर

अप्रैल में 15 छुट्टियां, जा‍निए कब कहां बंद रहेंगे बैंक?

पंजाब सरकार का 2.36 लाख करोड़ का बजट पेश, मादक पदार्थ की समस्या से निपटने पर ध्यान केंद्रित

अगला लेख