मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की हालत गंभीर, वेंटिलेटर पर रखा

Webdunia
सोमवार, 15 जून 2020 (20:54 IST)
लखनऊ। सांस की दिक्कत तथा अन्य परेशानियों की वजह से शनिवार को लखनऊ के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में भर्ती किए गए मध्यप्रदेश के राज्यपाल 85 वर्षीय लालजी टंडन  (Governor Lalji Tandon) की हालत सोमवार को खराब हो गई और अब उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है।
 
मेदांता अस्पताल के निदेशक डॉक्टर राकेश कपूर ने बताया कि टंडन के लीवर में दिक्कत पाए जाने पर सीटी गाइडेड प्रोसीजर किया गया। प्रोसीजर के उपरांत पेट में रक्त का स्राव बढ़ गया। रक्त स्राव के चलते राज्यपाल का इमरजेंसी ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के बाद उनको आईसीयू में रखा गया था।
 
मध्यप्रदेश के राज्यपाल 10 दिनों की छुट्टी पर लखनऊ आए थे लेकिन तभी अचानक तबीयत खराब हो गई। टंडन को 11 जून को पेशाब में दिक्कत के साथ बुखार होने पर परिजनों ने उन्हें मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया। 
शुरुआती जांच में डॉक्टरों को पेशाब में संक्रमण का पता चलने पर इलाज शुरू कर दिया। इस दौरान उनकी तबियत में सुधार हुआ। बुखार की वजह से उनकी कोरोना जांच भी हुई लेकिन उनकी रिपोर्ट नेगिटिव आई थी। जांच के दौरान उनके लिवर में भी दिक्कत पाई गई और उनका इमरजेंसी ऑपरेशन किया गया।
 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अस्पताल जाकर टंडन का हालचाल जाना। यह भी जानकारी मिली है कि टंडन को फेफड़े, किडनी और लीवर में दिक्कतों के चलते वेंटिलेटर पर रखा गया है। डॉक्टरों की टीम उनका डायलिसिस भी कर रही है।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज राज्यपाल लालजी टंडन के परिवार से मोबाइल पर बातचीत कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की तथा उनके शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दी।

सम्बंधित जानकारी

किश्तवाड़ के बाद कठुआ में भी बादल फटने से तबाही, 7 की मौत

कौन हैं सीपी राधाकृष्णन, जो होंगे NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार

वोट चोरी के आरोपों पर हलफनामा दें या देश से माफी मांगें, चुनाव आयोग ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

मुंबई में 10 हजार वाहनों पर लगाया 1 करोड़ रुपए का जुर्माना, दही हांडी उत्‍सव में हुआ यातायात नियमों का उल्लंघन

चुनाव चोरी नहीं होने देंगे, बिहार में वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत पर गरजे राहुल गांधी

किस आंतरिक खतरे और साजिश की बात कर रहे हैं पूर्व सेना प्रमुख नरवणे?

बाबा रामदेव पर फिसली बृजभूषण शरण सिंह की जुबान, जिसके नाम पर कमा-खा रहा है...

देश में कुल 13.04 करोड़ जनधन खाते हैं निष्क्रिय, वित्त राज्यमंत्री चौधरी ने लोकसभा में बताया

LIVE: US टैरिफ विवाद के बीच PM मोदी ने बुलाई महत्वपूर्ण मीटिंग, 7 केंद्रीय मंत्री रहेंगे मौजूद

क्या हटाए जा सकते हैं मुख्य चुनाव आयुक्त? जानिए क्या कहता है संविधान

अगला लेख