मध्यप्रदेश के यत्रियों से भरी बस के उत्तर प्रदेश के आगरा में हाईजैक करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अब तक की जानकारी के मुताबिक गुरुग्राम से पन्ना जा रही यात्रियों से भरी बस को निजी फाइनेंस कंपनी के लोगों ने हाईजैक कर लिया था। उत्तर प्रदेश के आगरा के पास श्रीराम फाइनेंस कंपनी के लोगों ने बस के ड्राइवर और कंडक्टर को बस से उतारकर यात्रियों को बंधक बनाकर बस लेकर फरार हो गए थे।
गुरुग्राम से पन्ना जा रही बस ग्वालियर के कल्पना बस ट्रैवल्स की बताई जा रही है। बस कंडक्टर के मुताबिक न्यू दक्षिणी बाईपास पर सवारियों से भरी बस पर बदमाशों ने कब्जा कर लिया है बस पर सवार स्टॉफ को उतार कर सवारियों सहित बस को लेकर चले गए।
बस के कंडक्टर के मुताबिक बस को हाईजैक करने वाले जाइलो गाड़ी से आए थे और उन्होंने पहले ड्राइवर को बंधक बनाकर बस पर कब्जा किया उसके अन्य बस में सवार अन्य स्टॉफ को उताकर बस को अपने साथ ले गए। बस बीती रात गुरूग्राम से मध्यप्रदेश के निकली थी जिममें कुल 34 यात्री सवार थे।
वहीं पूरी घटना को लेकर ग्वालियर एसपी ने आगरा के एसपी से फोन पर बात की है। पुलिस के दखल के बाद बस में सवार सभी यात्रियों को झांसी के पास सुरक्षित छोड़कर बस लेकर फरार हो गए है। सभी यात्रियों को दूसरी बस में बैठाकर पन्ना के लिए रवाना कर दिया गया है।
ट्रैवल संचालक की कोरोना से मौत - वहीं दूसरी ओर कल्पना ट्रैवल्स के संचालक अशोक कुमार अरोरा के कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से मौत होने की भी खबर है। ट्रैवल संचालक अशोक कुमार अरोरा पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिसके बाद उनका ग्वालियर में इलाज चल रहा था, मंगलवार को तबियत बिगड़ने पर इलाज के लिए दिल्ली ले जाते समय उनकी रास्ते में मौत हो घई है।