मप्र के मदरसों में तिरंगा फहराने के आदेश से सियासी तूफान

Webdunia
शनिवार, 12 अगस्त 2017 (14:55 IST)
भोपाल। आगामी स्वतंत्रता दिवस पर मध्यप्रदेश के सभी मदरसों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराए जाने और सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तस्वीरें उपलब्ध कराए जाने के प्रदेश मदरसा बोर्ड के आदेश से राज्य में राजनीति का दौर शुरू हो गया है।
 
मध्यप्रदेश मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष प्रोफेसर सैयद इमादउद्दीन हालांकि अब इसे एक नियमित आदेश बताकर बचाव की मुद्रा में आ गए हैं, लेकिन उत्तरप्रदेश सरकार के ऐसे ही आदेश पर मचे बवाल के बाद अब मध्यप्रदेश में भी ऐसा आदेश सार्वजनिक होने से प्रदेश में एक बहस छिड़ गई है। कांग्रेस जहां एक ओर इसे अविश्वास की भावना से जोड़ रही है, वहीं भाजपा ने इसे निरंतर चलने वाली प्रक्रिया बताया है।
 
प्रोफेसर इमादउद्दीन ने कहा कि यह एक नियमित आदेश है। हर बार 15 अगस्त और 26 जनवरी को ऐसा आदेश जारी किया जाता है। अन्य समारोहों के लिए भी मदरसों को निर्देशित किया जाता है। यह सही नहीं है कि उत्तरप्रदेश को देखते हुए ऐसा किया गया है, उस प्रदेश के बारे में कुछ भी कहना हमारे अधिकारक्षेत्र में भी नहीं है।
 
उन्होंने इस आदेश समेत अपने ऐसे सभी आदेश बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड होने का भी दावा किया, लेकिन खबर लिखे जाने तक बोर्ड की वेबसाइट पर ऐसा कोई आदेश उपलब्ध नहीं था।
 
वहीं प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता जेपी धनोपिया ने इसे एक तुगलकी फरमान की संज्ञा देते हुए कहा कि देश के सभी हिस्सों में तिरंगा फहरना चाहिए, लेकिन यह 'फोर्सफुली' नहीं होना चाहिए और इसकी फोटो उपलब्ध कराना एक प्रकार से अविश्वास की भावना का द्योतक है। 
           
दूसरी ओर प्रदेश भाजपा प्रवक्ता हिदायतुल्ला शेख ने भी इसे एक नियमित प्रक्रिया बताते हुए कहा कि इस आदेश को किसी और प्रदेश से जोड़ना उचित नहीं है। जहां तक फोटो अपलोड किए जाने की बात है, तो यह अच्छे कार्यों के लिए पुरस्कृत किए जाने की सतत् प्रक्रिया के तहत किया जाता है।
 
शेख ने कहा कि उत्तरप्रदेश में इस प्रकार का आदेश 11 तारीख को जारी किया गया था, जबकि मध्यप्रदेश में यह 10 को ही जारी किया जा चुका था। बोर्ड के अध्यक्ष की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सभी मदरसा संचालक स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम करना सुनिश्चित करें, मदरसा संचालक और विद्यार्थी तिरंगा रैली आयोजित करें और समस्त कार्यक्रमों के छाया चित्र बोर्ड के कार्यालय के ईमेल पर भेजें। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन जीता तो कौन होगा PM, अरविंद केजरीवाल ने दिया जवाब

Jammu-Kashmir : जम्मू में प्रचंड गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 5 से 15 घंटों की बिजली कटौती निकाल रही है जान

अनचाही कॉल्स रोकने के लिए सरकार ने बनाया बड़ा प्लान

Swati Maliwal case : स्वाति मालीवाल मामले पर पहली बार अरविंद केजरीवाल का बयान, जानिए क्या बोले

मांएं क्‍यों कर रहीं हत्‍याएं, अब नागपुर में मां ने की 3 साल की बेटी की हत्‍या, शव सड़क पर लेकर घूमती रही

केजरीवाल के माता-पिता से पूछताछ पर सियासत, क्या बोले भाजपा नेता कपिल मिश्रा?

Petrol Diesel Price: पेट्रोल डीजल की कीमतों में हुआ बदलाव, जानें ताजा भाव

पंडित प्रदीप मिश्रा की कथाओं पर रोक की मांग, क्या है चुनावों से कनेक्शन?

Pune Porsche Accident : नाबालिग आरोपी की जमानत रद्द, 5 जून तक निगरानी केंद्र में भेजा

Weather Update: राजस्थान में पारा 48 डिग्री पर पहुंचा, कई राज्यों के लिए IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

अगला लेख