पत्‍नी वियोग में पति ने दी जान...

Webdunia
गुरुवार, 9 जून 2016 (18:55 IST)
छतरपुर। अपनी पत्‍नी से बेइंतहा प्‍यार करने वाले एक युवक ने पत्नी के मायके जाने पर अपनी जान दे दी।
 युवक अपनी पत्‍नी के बिना एक पल भी नहीं रह पाता था। वह मायके जाती तो वह भी उसके साथ जाता था। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो सका और उसने अपनी जीवनलीला समाप्‍त कर ली।  
मामला मध्यप्रदेश में बुंदेलखंड के छतरपुर जिले का है। यहां हतना निवासी 23 वर्षीय पूरन यादव ने पत्‍नी वियोग में अपनी जान दे दी। खबरों के अनुसार, 23 वर्षीय पूरन यादव की शादी 3 वर्ष पूर्व उत्तरप्रदेश के ललितपुर जिले (लाहार) की 20 वर्षीय रश्मि यादव से हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों ख़ुशी-ख़ुशी रहते थे। बस एक ही चिंता थी कि शादी के तीन साल गुजर जाने के बाद भी दोनों के कोई औलाद न थी। 
 
पूरन अपनी पत्नी रश्मि से बे-इंतहा मोहब्बत करता था और उसके बिना एक पल भी नहीं रहता था। जब भी कभी पत्नी मायके जाती तो वह उसके साथ ही चला जाता था। वह जहां भी जाती वह साथ होता था और यह सब पत्नी को अच्छा नहीं लगता था। पति की इन हरकतों पर लोग उसे जोरू का गुलाम तक बोलने लगे थे।
 
इस बार भी पत्नी ने मायके जाने की बात कही तो वह भी साथ चलने का कहने लगा तो पत्नी ने मना कर दिया कि मायके में सभी उसे ताने देते हैं पर वह पत्नी को अकेला जाने देने को राजी नहीं हुआ। इस बीच जब बुधवार को वह काम से घर से बाहर गया तो पत्नी ने अपना सारा सामान पैक किया और बिना मायके चली गई। 
 
पति जब घर आया तो पत्नी को न पाकर पड़ोसियों से पूछा तो उन्होंने बताया कि वह मायके का कहकर गई है। मायके का पता चलते ही मानो उस पर वज्रपात हुआ और पत्नी को देखने बस स्टेंड तक गया और जब वह न मिली तो वापस घर आया और उसके वियोग में कीटनाशक खाकर जान दे दी। 
 
घटना के बाद मृतक को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय अस्पताल लाया गया। वहीं दूसरी ओर बाजना थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया

अगला लेख