Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

खंडवा में मूसलधार बारिश, 12 घंटे में 13 इंच, इंदौर भी हुआ तरबतर

Advertiesment
हमें फॉलो करें खंडवा में मूसलधार बारिश, 12 घंटे में 13 इंच, इंदौर भी हुआ तरबतर
खंडवा , शनिवार, 22 सितम्बर 2018 (17:16 IST)
खंडवा। बंगाल की खाडी में बने सिस्टम के चलते मध्यप्रदेश में मौसम एक बार फिर मेहरबान है। राज्य के खंडवा में पिछले बारह घंटे में तेरह इंच से ज्यादा बारिश हुई। दूसरी ओर इंदौर में पिछले कुछ घंटों में 6 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। 
 
इस घनघोर बारिश से यहां के तमाम नदी-नाले उफान पर आ गए और तालाब लबालब हो गए हैं। शहर के अनेक रास्तो पर जल भराव की स्थिति बन गई जिससे लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
 
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 12 घंटों में खंडवा में 336 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई। इसे मिलाकर अब तक कुल 1437 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। खंडवा में वर्षा का औसत 808 मिलीमीटर है, जिसकी तुलना में काफी अधिक बारिश हो चुकी है। हालांकि गत वर्ष इसी समयावधि में कुल 1601 मिमी वर्षा हुई थी।
 
इधर जिले में तहसीलवार स्थिति देखें तो हरसूद में पिछले 24 घंटों में 122 मिलीमीटर के साथ ही अब तक कुल 665 मिमी वर्षा हुई है, जबकि गत वर्ष इसी समयावधि में 576 मिमी वर्षा हुई थी। पंधाना तहसील में विगत 24 घंटों में 145 मिमी वर्षा के साथ अब तक कुल 899 मिमी का आंकड़ा दर्ज़ हुआ है, जो गत वर्ष के 623 मिमी के मुकाबले अधिक है। पुनासा में पिछले 24 घंटो में 40 मिमी वर्षा के साथ अब तक कुल 444 मिमी वर्षा का आंकड़ा है, जबकि गत वर्ष यहाँ 634 मिमी वर्षा हुई थी।
 
इंदौर, बैतूल और पचमढ़ी में भी झमाझम : खंडवा के अलावा इंदौर, बैतूल और पचमढ़ी में झमाझम बारिश हुई। बैतूल में 100 मिलीमीटर, पचमढ़ी में 93 तथा इंदौर में 83 मिलीमीटर वर्षा हुई। विभाग के अनुसार इंदौर से 80 किलोमीटर दूर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जो उत्तर की ओर बढ़ रहा है। इंदौर में बारिश का आंकड़ा 30 इंच के पार जा चुका है। इससे ग्वालियर और चंबल संभाग सहित अनेक स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
 
इंदौर में भारी बारिश के चलते चलते खजराना, आजाद नगर, पंढरीनाथ, जूनी इंदौर, भागीरथपुरा, कुलकर्णी का भट्टा तथा चंदनगर सहित कई इलाकों में पानी भर गया। इसके अलावा उज्जैन, गुना, ग्वालियर, जबलपुर, रायसेन, भोपाल, सिवनी सहित अनेक स्थानों पर वर्षा का क्रम जारी है। राजधानी भोपाल में शुक्रवार रात से रिमझिम बारिश का दौर जारी है। विभाग ने अगले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश में मौसम इसी तरह का बना रहने का अनुमान जताया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मध्यप्रदेश में गूंज रहे परिवर्तन के स्वर : सिंधिया