Dharma Sangrah

भोपाल में लगातार हो रही भारी बारिश से कई इलाके जलमग्न, कलेक्टर और डीआईजी ने संभाला मोर्चा

विकास सिंह
शुक्रवार, 21 अगस्त 2020 (22:06 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। राजधानी भोपाल में पिछले 24 घंटे से रूक रूक हो रही बारिश से निचले इलाकों में पानी भर गया है वहीं शहर की कई पॉश कॉलोनियों में जलजमाव होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गुरूवार शाम से शुरु हुई बारिश शुक्रवार देर रात लगातार जारी है।
 
अब तक मानसून की बेरूखी झेल रहे भोपाल में बदरा इस कदर मेहरबान हुए कि राजधानी भोपाल में 24 घंटे में 5 इंच से अधिक बारिश रिकॉर्ड कर ली गई। लगातार हो रही बारिश से सीजन में पहली बार भोपाल में रात का पारा सामान्य स नीचे चला गया है, वहीं देर रात तक लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के कारण अगले 24 घंटे में भी मौसम के ऐसे बने रहने की संभावना है।

हाईअलर्ट पर जिला प्रशासन – लगातार बारिश को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। कलेक्टर अविनाश लवानिया और डीआईजी इरशाद वली ने शहर के साकेत  नगर, सेफिया कॉलेज, बाल विहार,पुराने भोपाल के कई इलाकों का दौरा कर जमीनी स्थिति का जायजा  लिया। 
लगातार हो रही बारिश और मौसम विभाग के अलर्ट के बाद कलेक्टर अविनाश लवानिया ने सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और अन्य अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए हैं।कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में लगातार दो दिन से वर्षा हो रही है इसके लिए सभी अधिकारी अपने क्षेत्रों में सतत रूप से निगाह रखें। लोगों से सतत संपर्क में रहें ,कहीं भी जलभराव की स्थिति होने पर तुरंत कार्यवाही करें,नाले के किनारे रहने वाले लोगों को आवश्यकता  होने पर तुरंत पास के स्कूल, सार्वजनिक भवन, सामुदायिक भवनों में पहुंचाएं,  वहां पर बिजली,पीने का पानी और खाने की व्यवस्थाओं  की तैयारी रखें, 
 
लगातार बारिश से रात में विशेष अलर्ट -  इस दौरान कलेक्टर ने अफसरों को निर्देश दिए कि रात में यदि  किसी नदी या नाले में बाढ़ या पानी भराव की स्थिति निर्मित होती है तो तुरन्त  कंट्रोल रूम को अवगत कराने के साथ आसपास की बस्तियों में पानी की भराव की स्थिति देखते हुए जेसीबी से पानी निकालने के लिए रास्ता बनाया जाए। इसके साथ पीने की पानी की और खाने की व्यवस्था के लिए तैयारी सुनिश्चित रखें, आवश्यकता होने पर लोगों को पीने का पानी और खाना उपलब्ध कराया जाए।
 
आपात स्थिति से निपटने के लिए एसडीआरएफ की टीम  को भी अलर्ट पर रहने के लिए निर्देश दिए गए है। किसी भी स्थिति में जनहानि नहीं हो सुरक्षा के सभी आवश्यक इंतजाम रखे जाए। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

अमेरिका ने फिर खेला भारत के साथ खेल- कहा- ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को बड़ी सैन्य कामयाबी, पहलगाम हमले को बताया विद्रोही हमला

SIR पर संग्राम, ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग को प्रक्रिया रोकने को क्यों कहा

नीतीश कुमार ने रचा कीर्तिमान, सबसे लंबे समय तक मुख्‍यमंत्री रहने का रिकॉर्ड तो किसी और के नाम है दर्ज

किसी बच्चे को मेरी तरह न झेलना पड़े, जीने की इच्छा खो बैठा हूं, ट्रेन के आगे कूदा 10वीं का छात्र, सुसाइड नोट में दिल दहलाने वाली बातें

Al-Falah University कैसे बनी आतंक का अड्डा, पढिए अब तक क्या क्या हुआ

सभी देखें

नवीनतम

कृषि मंत्री शिवराज ने किसानों के लिए सुनाई खुशखबर, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में बड़ा बदलाव

LIVE: पीएम मोदी 3 दिन के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवाना

SIR की आखिरी तारीख क्या है, फॉर्म भरने के लिए क्या तैयारी करें

karnataka : कांग्रेस में फिर उठापटक, क्या खतरे में CM सिद्धारमैया की कुर्सी, शिवकुमार खेमे के 10 विधायकों ने दिल्ली में डाला डेरा

1000 करोड़ के साइबर फ्रॉड का खुलासा, दिल्ली पुलिस ने 48 घंटे चलाया ऑपरेशन 'साइबर हॉक', 700 से ज्यादा स्कैमर गिरफ्त में

अगला लेख