12 लाख की रिश्वत लेने वाला कथूरिया रिमांड पर, सरकार ने किया निलंबित

Webdunia
मंगलवार, 27 जून 2017 (21:27 IST)
सतना। 22 लाख की कथित रिश्वत लेत रंगे हाथों पकड़े  गए मघ्यप्रदेश के सतना नगर निगम के आयुक्त सुरेंद्र कुमार कथूरिया के बुरे दिन शुरु हो गए हैं। एक तरफ विशेष अदालत (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम) ने कथूरिया को 30 जून तक के लिए रिमांड पर रीवा लोकायुक्त पुलिस के सुपुर्द कर दिया है जबकि दूसरी तरफ मध्यप्रदेश सरकार ने उसे सेवा से निलंबित कर दिया।
रीवा लोकायुक्त के उप पुलिस अधीक्षक देवेश पाठक ने बताया कि सोमवार को  ट्रेप कार्रवाई के बाद निगम आयुक्त  कथूरिया के सरकारी आवास में कुछ बेनामी संपत्ति के दस्तावेज और रिश्वत के 12 लाख रुपए एवं 10 लाख रुपए के सोने के  अतिरिक्त 15 लाख 17 हजार रुपए की नगद राशि तथा बड़ी मात्रा में सोने चांदी की ज्वेलरी भी मिली है। 
 
पाठक ने बताया कि कथूरिया के पास बेनामी संपत्ति मिलने के बाद जांच के दायरे को बढ़ाते हुए अब आरोपी के विरुद्ध  अनुपातहीन संपत्ति का मामला भी दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि अब आगे की जांच के लिए कथूरिया को उसके  गृह जिले खरसिया ले जाया जाएगा, जिसके लिए आज विशेष न्यायाधीश देवनारायण शुक्ल की अदालत में आरोपी को पेश कर  30 जून तक के लिए रिमांड पर  लिया गया है।
कथूरिया को कल लोकायुक्त पुलिस ने सिविल लाइन स्थित उसके निवास से 12 लाख रुपए नगद और सोना रिश्वत के रूप में  लेते हुए गिरफ्तार किया था। निगम आयुक्त ने भरहुत नगर स्थित डॉ राजकुमार अग्रवाल के दो मंजिला मकान को तोड़ने के  आदेश दिए थे। मकान तोड़ने की कार्रवाई रोकने के लिए कथूरिया ने डॉ अग्रवाल से 40 लाख रुपए नकद और एक किलो सोना  मांगा था। उनकी शिकायत पर ही लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई की थी।
 
सुरेन्द्र कुमार कथूरिया निलंबित : भोपाल से खबर है कि रिश्वत लेते हुए पकड़े नगर निगम आयुक्त सुरेन्द्र कुमार कथूरिया को मध्यप्रदेश सरकार ने आज सेवा से निलंबित कर दिया है। मध्यप्रदेश के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया, राज्य सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी कथूरिया को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़े जाने के कारण आज निलंबित कर दिया है। आरोपी कथूरिया के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। (एजेंसियां)

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

History Of Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का संपूर्ण इतिहास, सबसे लंबे समय तक मुख्‍यमंत्री रहे वसंत नाईक

बुलडोजर जस्टिस पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा बयान, क्या बोले CJI

नोटबंदी और जीएसटी किसानों तथा मजदूरों को खत्म करने के हथियार : राहुल गांधी

भीतर से लाल किताब कोरी है, नांदेड़ में PM मोदी ने साधा कांग्रेस पर निशाना

Bihar : ट्रेन की कपलिंग खोल रहा था रेलकर्मी, इंजन-बोगी के बीच दबने से मौत

अगला लेख