इंदौर के प्राणी उद्यान में नर किंग कोबरा छोड़ा गया

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 20 मई 2025 (12:36 IST)
Chief Minister Mohan Yadav: मध्यप्रदेश राज्य मंत्रिपरिषद की विशेष बैठक में शामिल होने इंदौर पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार सुबह कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने यहां पर नर किंग कोबरा को सर्प उद्यान में छोड़ने की औपचारिकता पूर्ण की।
 
आधिकारिक जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कर्नाटक के 'पीलीकुला बायोलॉजिकल पार्क' से लाए गए किंग कोबरा (मेल) को प्रतीक स्वरूप स्नैक पार्क (सर्प उद्यान) में छोड़ा। इंदौर किंग कोबरा का प्राकृतिक आवास नहीं माना जाता है, लेकिन चिड़ियाघर प्रबंधन की ओर से किंग कोबरा (मेल) के लिए आवास बनाया गया है।
 
मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार बेहतर इको-सिस्टम के लिए सर्प संरक्षण के लिए किंग कोबरा की ब्रीडिंग के लिए चिड़ियाघर में विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। अभी तक प्राणी संग्रहालय में मादा किंग कोबरा थी, अब नर किंग कोबरा के आने से प्राकृतिक रूप से ब्रीडिंग होने की संभावना है, जो इको सिस्टम के लिए लाभप्रद सिद्ध होगा। मुख्यमंत्री ने किंग कोबरा का विशेष आवास बनाए जाने पर उद्यान प्रबंधन की सराहना की।
दुनिया का सबसे लंबा विषैला सर्प : वन्यजीव विशेषज्ञों का मानना है कि किंग कोबरा अपनी लंबाई, जहर और अनोखे व्यवहार के लिए जाना जाता है। किंग कोबरा दुनिया का सबसे लंबा विषैला सर्प माना जाता है, जिसकी लंबाई 18 फुट तक हो सकती है। किंग कोबरा को सबसे बुद्धिमान सांपों में से एक माना जाता है, क्योंकि यह परिस्थितियों के अनुसार अपने शिकार करने की रणनीति बदलता है। मादा किंग कोबरा अन्य सांपों से अलग होती हैं, क्योंकि वे घोंसला बनाकर अंडों को सेती है। किंग कोबरा जैव विविधता और ईको सिस्टम के लिए लाभदायक होते हैं और किसानों के मित्र कहे जाते हैं।
 
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्राणी संग्रहालय में स्थित पक्षी उद्यान का भी भ्रमण किया। मुख्यमंत्री पक्षियों की विविधता और विभिन्न प्रजातियों को देख कर अभिभूत हो गए। उन्होंने पक्षियों को स्वयं अपने हाथ से दाना खिलाया। इसके अलावा मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने चिड़ियाघर के भ्रमण के दौरान शुतुरमुर्ग, पॉकेट मंकी और अन्य प्राणियों को निहारा।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor के बाद Pakistan ने दी थी न्यूक्लियर अटैक की धमकी, पार्लियामेंटरी स्टैंडिंग कमेटी में क्या बोले Vikram Misri, शशि थरूर का भी आया बयान

भारत कोई धर्मशाला नहीं, 140 करोड़ लोगों के साथ पहले से ही संघर्ष कर रहा है, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

Manipur Violence : नृशंस हत्या और लूटपाट में शामिल उग्रवादी केरल से गिरफ्तार, एनआईए कोर्ट ने भेजा ट्रांजिट रिमांड पर

ISI एजेंट से अंतरंग संबंध, पाकिस्तान में पार्टी, क्या हवाला में भी शामिल थी गद्दार Jyoti Malhotra, लैपटॉप और मोबाइल से चौंकाने वाले खुलासे

संभल जामा मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष को तगड़ा झटका

सभी देखें

नवीनतम

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने होलकर कॉलेज के विद्यार्थियों से किया संवाद

अमेरिका से सीखे पाकिस्तान, हाफिज सईद, लखवी को हमें सौंपे: भारतीय राजदूत

घरेलू बाजारों में मजबूत वैश्विक रुझानों के बीच शुरुआती कारोबार में तेजी

फडणवीस के मंत्रिमंडल का विस्तार, छगन भुजबल बने कैबिनेट मंत्री

भारत के DG आर्मी की पाकिस्तानी को तगडी वॉर्निंग, पूरा पाकिस्तान हमारी रेंज में, कहीं छिप नहीं पाओगे

अगला लेख