उज्जैन में शख्‍स बना हैवान, पत्नी और 2 बच्‍चों की ली जान, खुद किया सुसाइड

Webdunia
रविवार, 20 अगस्त 2023 (16:21 IST)
Ujjain Crime News : मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में पालतू कुत्ते को लेकर हुए झगड़े के बाद 45 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और 2 बच्चों की कथित तौर पर तलवार से हमला कर हत्या कर दी और फिर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने कहा कि अभी हम यह नहीं कह सकते कि जब उसने अपनी पत्नी और बच्चों की हत्या की तब वह नशे में था या नहीं। मामले में जांच जारी है।
 
पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार देर रात जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर स्थित बड़नगर इलाके के एक घर में हुई। अनुविभागीय पुलिस अधिकारी महेंद्र सिंह परमार ने कहा कि शुरुआती जांच के अनुसार, दिलीप पवार ने शनिवार रात करीब एक बजे अपने पालतू कुत्ते को पीटना शुरू कर दिया।
 
उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी गंगा (40), उनके बेटे योगेन्द्र (14) और बेटी नेहा (17) ने हस्तक्षेप किया और पवार से पालतू जानवर को अकेला छोड़ने के लिए कहा। अधिकारी ने कहा, इसके बाद गुस्से में आकर पवार ने कथित तौर पर अपनी पत्नी और दो बच्चों की तलवार से हमला कर हत्या कर दी। उनके अन्य दो बच्चे जान बचाने के लिए घर से बाहर भाग गए।
 
उन्होंने बताया कि कुछ देर बाद पवार ने किसी धारदार हथियार से कथित तौर पर खुद पर वार कर अपने घर में आत्महत्या कर ली। अधिकारी ने कहा, शुरुआती जांच के अनुसार, पवार शराब पीने का आदी था। अभी हम विश्वास के साथ यह नहीं कह सकते कि जब उसने अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या की तब वह नशे में था या नहीं। मामले में जांच जारी है।
 
उन्होंने कहा कि कुछ महीनों से आरोपी के पास कोई नौकरी नहीं थी। अधिकारी ने कहा कि उसके पास एक मालवाहक वाहन था जिससे वह अपनी जीविका चलाता था, लेकिन उसने कुछ समय पहले इसे बेच दिया। परमार ने कहा, (रविवार) सुबह करीब पांच बजे सूचना मिलने के बाद हम मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने बताया कि फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की टीम भी मौके पर पहुंची है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भाजपा नेता शाजिया इल्मी पर 25000 का जुर्माना, याचिका में छिपाए थे तथ्य

वक्फ बिल से नीतीश कुमार को लगा झटका, मुस्लिम नेता छोड़ रहे हैं पार्टी

जामनगर से द्वारका, 170 किलोमीटर की पदयात्रा पर अनंत अंबानी

बिहार में है शराबबंदी, फिर भी 9 साल में चली गई 190 लोगों की जान

1000 करोड़ की राजस्व वसूली करने वाले इंदौर नगर निगम की गाड़ियां कुर्क

सभी देखें

नवीनतम

जम्मू-कश्मीर के भद्रवाह में आपत्तिजनक पोस्ट के खिलाफ प्रदर्शन, शहर में आंशिक बंद

चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से होगी शुरू, यात्रा मार्ग को जोन में बांटा, 6000 से ज्‍यादा जवान होंगे तैनात

2011 से भी बड़ी तबाही आएगी 2025 में, सुनामी को लेकर एक महिला की भविष्यवाणी!

Weather Update : राजस्थान के कई क्षेत्रों में भीषण गर्मी और लू की चेतावनी

वक्फ के बाद अब संघ की नजर ईसाइयों की भूमि पर : राहुल गांधी

अगला लेख