योगी सरकार के राज्यमंत्री से ग्वालियर में मारपीट, PSO को बेरहमी से पीटा और पिस्टल लूटी

पुलिस ने सभी आरोपियों को किया गिरफ्तार

भोपाल ब्यूरो
शनिवार, 16 नवंबर 2024 (15:35 IST)
उत्तर प्रदेश  में योगी सरकार में राज्यमंत्री मनोहरलाल पंत उर्फ मन्नू कोरी और  उनके स्टॉप के साथ ग्वालियर में मारपीट और लूट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मंत्री के साथ पूरी घटना ग्वालियर के बलौआ थाने इलाके के जौरासी घाटी में हुआ। आगरा से ललितपुर जा रहे यूपी के मंत्री मनोहर लाल की गाड़ी जब ग्वालियर में जौरासी घाटी में जाम में फंसी तब बाइक सवार दो युवकों ने मुंहवाद के बाद अपने दो और साथियों को बुलाया।

आरोपी युवकों ने मंत्री के PSO पर हमला कर उसकी पिस्टल लूटी। घटना की खबर मिलते ही ग्वालियर डीआईजी अमित सांघी और एसपी  धर्मवीर सिंह रात में बाइक से मौके पर पहुंचे। पुलिस ने देर रात ही आरोपी चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। एसपी धर्मवीर सिंह का कहना है घटना में लूट दर्ज की गई और आरोपियों के पास पिस्टल मिल गई है।

बताया जा रहा है कि यह पूरी घटना उस वक्त हुई जब मंत्री आगरा से ललितपुर जा रहे थे  तब  भी जौरासी घाट पर ट्रक पलटने से जाम लगा हुआ। जाम में फंसने से मंत्री का काफिला उसमें फंस गया और काफिले के  साथ  चल रही पायलट और फॉलो वाहन आगे पीछे हो गए। इस बीच जब मंत्री के ड्राइवर ने गाडी को दूसरी साइड से निकालने की कोशिश की तो सामने से आ रहे एक बाइक सवाल से मंत्री के पीआओ की बहस हो गई,जिसमे पीएसओ ने युवक को तमाचे जड़ दिए।

इसके बाद युवक ने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया। लाठी-डंडो से लैस बदमाश ने पीएसओ के साथ जमकर मारपीट की और बीच बचाव की  कोशिश में मंत्री के पीए और ड्राइवर के  साथ भी मारपीट की। आरोपियों ने पीएसओ के साथ मारपीट के साथ हाथ में काटकर अंगूठा और उंगली को जख्मी कर दिया और उसकी सरकारी पिस्टल लूट ली। इसके साथ बदमाशों ने राज्यमंत्री के साथ भी अभद्रता की।

इसके बाद मंत्री ग्वालियर के बिलौआ थाने में जाकर पूरे मामले की शिकायत की। मंत्री के साथ मारपीट की सूचना मिलते हुए पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और आरोपियों  की घरपकड़ के लिए टीम गठित कर सभी को  गिरफ्तार कर लिया। पुलिस न घटना के मुख्य आरोपी बंटी यादव सहित उसके सभी साथियों को गिरफ्तार कर लिया। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Malegaon blast : मोदी, योगी का नाम लेने के लिए टॉर्चर किया, साध्वी प्रज्ञा का बड़ा खुलासा

Rahul Gandhi : राहुल गांधी को अरुण जेटली की धमकी का क्या है सच, बेटा बोला- उनका निधन तो 2019 में हो गया था

Prajwal Revanna : युवा सांसद बन बटोरी थीं सुर्खियां, 50 महिलाओं के साथ बलात्कार के आरोप, ऐसे हुआ प्रज्वल रेवन्ना कांड का खुलासा

लोकसभा चुनाव में धांधली नहीं होती तो मोदी पीएम भी नहीं होते, राहुल ने सीटों का आंकड़ा भी दिया

राजनाथ की राहुल को चुनौती, फोड़ दो सबूतों का एटम बम

सभी देखें

नवीनतम

UP के 14 जिले बाढ़ की चपेट में, 80 हजार लोग प्रभावित, प्रशासन अलर्ट

तेजस्वी यादव के EPIC नंबर पर बवाल, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस, मांगा Voter ID Card

UP : प्रयागराज में बाढ़ का कहर, मंत्री नंदी ने किया प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

आंध्रप्रदेश में बड़ा हादसा, ग्रेनाइट खदान में गिरी चट्टान, 6 प्रवासी मजदूरों की मौत

पंजाब में खोले जाएंगे 200 नए 'आम आदमी क्लीनिक', मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किया ऐलान

अगला लेख